(अजमेर) बहुप्रतिष्ठित संस्थान मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल, अजमेर की मेजबानी में 20 अगस्त, 2024 से 23 अगस्त, 2024 तक चलने वाले चार दिवसीय साहित्यिक महाकुंभ 'सिल्वर जुबली कमेमोरेटिव यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव-2024' कार्यक्रम के तेरहवें संस्करण का आज दिनांक 20 अगस्त, 2024 को भव्य उद्घाटन समारोह माँ सरस्वती वंदना के साथ वाद्यवृंद (ऑर्केस्ट्रा) पर जोन लेनॉन के 1971 के विख्यात गीत 'इमेजिन' के मनभावन प्रस्तुतिकरण के साथ सम्पन्न हुआ, स्कूल छात्राओं द्वारा वोकल कॉयर, सितार, पियानो और वायलन पर विख्यात गीत 'इमेजिन' के बोल 'एकता और शांति का आह्वान' वाद्यवृंद पर मधुरमय प्रस्तुतिकरण दिया।
प्राचार्या नीति भल्ला सैनी ने स्वागत उद्बोधन के साथ सभी स्कूल प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के शुभारम्भ की घोषणा की। कार्यक्रम मुख्य अतिथि नॉलेज रिसोर्स क्यूरेटर प्रणब मुखर्जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिल्वर जुबली की तेरह साल की इस यात्रा के दौरान मैंने पाया कि अब तक 53 विद्यालयों ने इस तरह की प्रतियोगिताओं में अपना समर्पण दिखाया है।
इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन देश-विदेश के प्राथमिक मुद्दों पर प्रभावी समीक्षात्मक सोच उत्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं का आयोजन आलोचनात्मक सोच के साथ तार्किक क्षमता का विकास, शोध प्रवृत्ति और नेतृत्व क्षमता में अभिवृद्धि करना है।
गौरतलब है कि मेजबान स्कूल मेयो गर्ल्स में चलने वाली चार दिवसीय इस साहित्यिक प्रतियोगिता में देश भर के विविध प्रतिष्ठित विद्यालय सिंगापुर इंटरनेशनल स्कूल मुंबई, द दून स्कूल देहारादून, डेली कॉलेज इंदौर, सिन्धिया स्कूल ग्वालियर फोर्ट, द मान स्कूल नई दिल्ली, मयूर स्कूल अजमेर, सनबीम वरुणा, सनबीम सनसिटी, सनबीम लहरतारा, मेयो कॉलेज अजमेर, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल गुरुग्राम, दिल्ली पब्लिक स्कूल गया, बिरला विद्या मंदिर नैनीताल सरीखे 21 विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से लगभग 220 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कराया।
इस महाकुम्भ में सभी प्रतिभागी दो दिन तक हिंदी विभाग, अंग्रेज़ी विभाग और क्विज़ टीम द्वारा आयोजित की गई हिंदी सृजन अभिव्यक्ति 'विचारवाणी', हिंदी सृजनात्मक स्वरचित काव्य लेखन एवं नाट्याभिनय 'मन की उड़ान', इंग्लिश एनैक्ट्मन्ट, इंग्लिश ड्रामाटिक्स, मल्टी फॉर्मेट इंग्लिश डिबेट, इंग्लिश सृजनात्मक लेखन, सामान्य क्विज़ जैसी विविध प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
पारंपरिक 'कैम्ब्रिज' प्रारूप के आधार पर प्रतियोगी अपने तर्क वितर्क प्रस्तुत करेंगे। प्रथम दिन ड्रॉ ऑफ लॉट्स प्रक्रिया के द्वारा सभी प्रतियोगियों का क्रम निर्धारित किया गया।
No comments:
Post a Comment