आज सेंट्रल एकेडमी विद्यालय प्रांगण के लिए ऐतिहासिक दिन रहा । भारतीय जल सेना के युद्ध पोतक जहाज (INS) कृपाण में प्रयुक्त एंकर का अनावरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि CDR कमांडिंग ऑफिमनीष सिंह विशिष्ट अतिथि डॉक्टर कुसुम सोलंकी व सेंट्रल अकैडमी एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा डॉक्टर शोभा सुमन मिश्रा व कोषा अध्यक्षा डॉक्टर नेहा मिश्रा, सचिव आरुष टी.एन. मिश्रा, विद्यालय प्राचार्य अजय सिंह राजपूत, उप प्राचार्य डॉ आलोक मिश्रा व बीएड प्राचार्या डॉक्टर वर्षा नालमें, सेंट्रल एकेडमी इंस्टिट्यूट ऑफ़ हाईयर एजूकेशन के प्राचार्य डॉक्टर भागचंद बालोत व अन्य अतिथि गणों का एनसीसी (NCC) कैडेट्स के साथ एस्कॉर्टिंग (मार्गदर्शन) किया गया ।
सभी अतिथि गणों का स्वागत बैंबू प्लांट कार्ड देकर किया गया व विद्यालय प्राचार्य ने स्वागत भाषण में इस दिन को ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण बताया ।
तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा विद्यालय गीत व नौसेना गीत गाया गया । उसी क्षण मुख्य अतिथि के द्वारा एंकर का अनावरण किया गया । विद्यालय के हेड गर्ल व हेड बॉय के द्वारा युद्ध पोतक( एंकर कृपाण) पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि के द्वारा कृपाण के बारे में बताया गया की यह आने वाले समय में विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेगा । और साथ ही बताया गया की यह जहाज माँ के समान जल सेना की रक्षा करता है।
वास्तुकार दलजीत ग्रेवाल ने भी इस अवपर अपने विचार व्यक्त किए। सचिव ने धन्यवाद ज्ञापित किया और साथ ही इस अवपर बहुमूल्य समय देने के लिए अतिथियों के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया । अतिथि गणों द्वारा विद्यालय परिमें वृक्षारोपण किया गया ।
इस अवपर भारतीय नौसेना में इंटर हाउस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों द्वारा रचित पुस्तक (India a journey of 77 glorious years) का विमोचन अतिथि गणों के द्वारा किया गया व मंच का संचालन के डॉक्टर विपुल मोहन के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment