रेडक्रॉस संगठन विश्व में कर रहा है मानव सेवा - सीएमएचओ डा ज्योत्सना रंगा
(अजमेर) भारतीय रेडकास समिति, जिला शाखा, अजमेर में अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष में स्थानीय रेडकास भवन में आज 8 मई बुधवार को प्रातः 10.30 बजे से विश्व रेडक्रॉस दिवस सीआर मीणा पूर्व सम्भागीय आयुक्त के मुख्य आतिथ्य एवं डा ज्योत्सना रंगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर की अध्यक्षता में मनाया गया ।
संस्था के अवैतनिक संगठन सचिव जीवनसिंह चौहान ने बताया कि प्रति वर्ष 8 मई को रेडक्रॉस स्थापना दिवस एवं इसके संस्थापक हैनरी डूनांट के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। समारोह को सम्बोधित करते हुए डा० ज्योत्सना रंगा ने कहा कि फ़्रांस और ओस्टीया के मध्य गत सदि के अंत में भंयकर रूप से युद्ध हुआ।
हैनरी डूनांट अपने शस्त्र बेचने के लिये फ़्रांस और ओस्टीया के सम्राट के पास जा रहे थे, उस अगस्त की रात को 16 घंटे का भंयकर युद्ध हुआ जिसमें 40000 सैनिक घायल या मारे गये हैनरी डूनांट ने फांस के आस पास के सभी क्षेत्र वासियों से मानवता के रूप में सहायता मांगी तो लोगो ने यथायोग्य सहायता प्रदान की। हैनरी डूनांट ने घर लौटकर दोनों युद्ध पक्षों में भंयकर युद्ध में सहायता देने वालों की सुरक्षा के बारे में एक 16 यूरोपीय राष्ट्रो की बैठक आयोजित कर उसमें निष्पक्ष संस्था के रूप में रेडकास की स्थापना करने का फैसला लिया तथा उसी दिन से अर्थात 8 मई को रेडकास का जन्म हुआ जिसमें दोनों विश्वयुद्धों में मानवीय सहायता की तथा रेडकास को उनोबुल पुरस्कार प्रदान किये गये ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सी०आर० मीण ने कहा कि वर्तमान में त्रासदियों से जानमाल की हानी प्रतिदिन हो रही है तथा रेडकास ने इस सदी में मानवीय मूल्यों की रक्षा, त्रासदियों के लिये तैयारी व प्रशिक्षण, त्रासदियों में यथायोग्य सेवा व सहायता, समाज में स्वास्थ्य, सफाई व हाईजोन, स्वच्छ समाज, स्वच्छ समाज पूरे विश्व में लागू करने का फैसला लिया है।
इस अवसर पर डा० लोकेश गुप्ता डीटीओ, अजमेर ने क्षय एवं दमा रोग, डा० समीक्षा वर्मा ने आपदा प्रबन्धन में रेडकास का योगदान, वाईस चेयरमैन सोमरत्न आर्य ने रक्तदान/देहदान तथा संस्था के सचिव भगवानसिंह नें गार्मिक परिपेक्ष में रेडकास का योगदान पर अपनी वार्ताएं प्रदान की।
संस्था के चेयरमैन हरिनारायण सोमानी रेडकास के मुख्य सेवा कार्य एवं रेडकास अजमेर के सेवा कार्यों की जानकारी प्रदान की तथा उन्होंने ने बताया कि भारतीय रेडकास समिति, जिला शाखा, अजमेर की स्थापना ब्रिटिश काल में देवर हॉल, अजमेर में दिनांक 1 अप्रेल 1923 को राजपूताना प्रोविन्सियल ब्रान्च ऑफ रेडकॉस सोसायटी के नाम से हुई थी 1956 तक अजमेर केन्द्रशासित प्रदेश रहा तब तक यही शाखा अजमेर राज्य की प्रतिनिधि संस्था थी 1956 में राजस्थान में विलीनीकरण के पश्चात् यह राजस्थान रेडक्रॉस सोसायटी की अजमेर जिला शाखा के रूप में स्वतंत्र इकाई के रूप में सेवारत है, 1923 में संस्था की स्थापना के कारण इस रेडकास शाखा को राजस्थान की सबसे पुरानी और बडी सोसायटी होने का गौरव प्राप्त है। तथा संस्था ने इसी वर्ष अपना शताब्दी समारोह बडे धूम धाम से अआयोजित किया था।
संगठन सचिव जीवनसिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर रेडकास कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारीगण, सदस्य, आजीवन सदस्य, वार्षिक सदस्य, स्वयंसेवक सहित लगभग 242 सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सोमरत्न आर्य ने किया।
No comments:
Post a Comment