Friday, May 10, 2024

अजमेर जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने किया पीसांगन क्षेत्र में निरीक्षण

अजमेर जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा गुरूवार को पीसांगन क्षेत्र के कार्यालयों एवं संस्थाओं का निरीक्षण किया गया।



उपखण्ड अधिकारी पीसांगन राम कुमार टाडा ने बताया कि गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित पीसांगन क्षेत्र के निरीक्षण पर रही। उन्होंने यहां कार्यालयों एवं संस्थाओं का निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। उपखण्ड क्षेत्र में गर्मी के दौरान पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। साथ ही गर्मी के कारण आमजन को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। तापघात से बीमार व्यक्तियों का तत्काल उपचार सुनिश्चित करें। तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न कार्यों की जानकारी ली। पंचायत समिति मेें निरीक्षण के दौरान ग्रामीण विकास के सम्बन्ध में चर्चा की। श्री अन्नपूर्णा रसोई का अवलोकन कर भोजन की गुणवत्ता की जांच की। रसोई के लिए आवश्यक संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाएं जाए।


उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के सम्बन्ध में चिकित्सा अधिकारियों को साथ चर्चा की। सरकार द्वारा उपलब्ध समस्त सुविधाएं प्रत्येक बीमार व्यक्ति को मिले। आउटडोर तथा इनडोर की व्यवस्थाएं भी देखी। विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से वार्तालाप किया। मरीजों तथा परिजनों से ईलाज तथा सुविधाओं की जानकारी ली।


उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीसांगन का निरीक्षण के समय कार्मिकों की उपस्थिति की जांच की। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीसांगन के लेखाकार (एनआरएचएम) राजेन्द्र कुमार धनवाल निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए थे। इस कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


इस अवसर पर तहसीलदार रामकिशोर जांगीड़ एवं विकास अधिकारी सोहन लाल डारा उपस्थित रहे।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

No comments:

Post a Comment