Tuesday, April 16, 2024

देश से वर्ष 2025 तक होगा टीबी रोग का उन्मूलन

 






सेंट्रल टीबी डिवीज़न के निर्देशानुसार देश से वर्ष 2025 तक टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है।

उक्त क्रम में अधिक जानकारी देते हुए के.एन.एस.टी.डी.सी अजमेर (Kamla Nehru State TB Training and Demonstration Centre) के निदेशक डॉ राजेश टेकचंदानी ने बताया की एमडी एनएचएम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान सरकार जयपुर व सीटीडी (सेंट्रल टीबी डिवीज़न) के निर्देशानुसार देश से वर्ष 2025 तक टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी अनुपालना में सम्पूर्ण राजस्थान का NTEP (National TB Elimination Program) स्टाफ मिशन मोड पर कार्य कर रहा है।


ए वाय एन न्यूज़ टीम के साथ बात करते हुए केंद्र के निदेशक डॉ टेकचंदानी ने बताया की वह प्रतिदिन केंद्र आने के पश्चात् राज्य के प्रत्येक जिले में संचालित टीबी उन्मूलन कार्यक्रम का मूल्यांकन करते है तथा टीबी उन्मूलन क्षेत्र में आवंटित लक्ष्य से कम उपलब्धि अर्जित करने वाले जिले के अधिकारी के साथ वार्तापाल कर उन्हें लक्ष्य अर्जित करने हेतु निर्देशित करते है।


डॉ राजेश टेकचंदानी ने बताया की टीबी उन्मूलन क्षेत्र में कार्य करने के लिए राष्ट्रिय स्तर पर केंद्रीय क्षय अनुभाग (Central TB Division) व राज्य स्तर पर राज्य क्षय अनुभाग (State TB Cell) संचालित है व इसी के साथ राज्य क्षय अनुभाग की सहायता के लिए अजमेर में राज्य स्तरीय टीबी प्रशिक्षण व मूल्यांकन केंद्र (KNSTDC) भी संचालित है।


डॉ टेकचंदानी के अनुसार राज्य के प्रत्येक जिले में संचालित टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अधिकारी जिले की समस्त रिपोर्ट्स टीबी प्रशिक्षण केंद्र अजमेर को भेजते है, जहाँ पर राज्य के समस्त जिलों की रिपोर्ट्स का विश्लेषण व संकलन कर उन्हें राज्य क्षय अनुभाग निदेशालय जयपुर को भेजा जाता है।


केएनएसटीडीसी में पदस्थ चिकित्सको को निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों का नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है, जो अपने-अपने प्रभार वाले जिले के चिकित्सा कर्मियों व चिकित्सा अधिकारीयों के साथ समन्वय स्थापित कर टीबी उन्मूलन क्षेत्र में कार्य करते हैं व अपने अपने प्रभार वाले जिलों के क्षय रोग अधिकारी के साथ राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के विभिन्न संकेतकों की गुणवत्ता की जांच भी करते हैं।


एनटीईपी में विभिन्न संकेतक/थीम

1. TRAINING

2. Supervision & Monitoring

3. Presumptive TB Examination

4. ACF (ACTIVE CASE FINDING)

5. EQA

6. DSTB

7. PMDT

8. PMTPT

9. PEDIATRIC TB

10. DBT

11. COMORBODITY

12. UDST

13. ACSM including Community support,  Awareness and various forums for TB

14. TB Mukt Panchyat

15. Multi sectorial Engagement

16. PPIS incuding all private sector engagement

17.  Engagement of Medical College

18. SUB NATIONAL CERTIFICATE

19. NIKSHAY 

20. PMTBMBA

21. NIKSHAY AUSHADHI 

22. SUPPLY CHAIN MANAGEMENT

23. TB SEAL

24. ATP OF DTO’s

25. MONTHLY WORK REPORT OF DTO’s

26. SIE

राष्ट्रीय टीबी उन्मुलन कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए KNSTDC के निदेशक डॉ राजेश टेकचंदानी से उनके मोबाइल नंबर +917976609460 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment