Monday, April 15, 2024

अजमेर लोकसभा आम चुनाव 2024 : होम वोटिंग में सोमवार को दिखा उत्साह

(अजमेर) लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा करवाई गई होम वोटिंग के दूसरे दिन सोमवार को मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आया।



     रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र में सोमवार के लिए चयनित 796 पात्र मतदाताओं ने होम वोटिंग की। इनमें 591 वृद्धजन तथा 205 दिव्यांग मतदाता है। होम वोटिंग करने वालों में विधानसभा क्षेत्र दूदू के 129 में से 108 वृद्धजन तथा 21 दिव्यांग, किशनगढ़ के 38 में से 27 वृद्धजन तथा 11 दिव्यांग, पुष्कर के 77 में से 54 वृद्धजन तथा 23 दिव्यांग, अजमेर उत्तर के 139 में से 108 वृद्धजन तथा 31 दिव्यांग, अजमेर दक्षिण के 95 में से 70 वृद्धजन तथा 25 दिव्यांग, नसीराबाद के 106 में से 81 वृद्धजन तथा 25 दिव्यांग, मसूदा के 80 में से 59 वृद्धजन तथा 21 दिव्यांग एवं केकड़ी के 132 में से 84 वृद्धजन तथा 48 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने घर पर मताधिकार का प्रयोग किया। होम वोटिंग के लिए पात्र मतदाताओं में से 15 मतदाताओं की मृत्यु हो गई थी। इनमें दूदू के 7, किशनगढ़ के 2, अजमेर उत्तर के 4 तथा केकड़ी के 2 मतदाता शामिल है।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

No comments:

Post a Comment