(अजमेर) लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अक्षय पात्र योजना की गाड़ियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता बैनर युक्त अक्षय पात्र की गाड़ियों को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. भारती दीक्षित एवं सहायक रिटनिर्ंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र-अजमेर उत्तर गजेन्द्र सिंह राठौड़, सीईओ जिला परिषद अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक व अक्षय पात्र के प्रभारी सचिव शिव सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसी दौरान मतदाता जागरूकता के लिए क्यूआर कोड युक्त टी-शर्ट का विमोचन किया गया। क्यूआर कोड को स्कैन कर वोटर हेल्पलाइन एप एवं सक्षम एप, केवाईसी एप व सी विजिल एप डाउनलोड कर समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में सेल्फी पांईट, वोट वृक्ष एवं रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रोटोकॉल अधिकारी अपूर्वा, सहायक रिर्टनिंग अधिकारी सुशिवाक्षी खांडल, मोनिका जाखड़, राकेश कटारा, दर्शना शर्मा व अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
स्वीप प्रभारी, अजमेर उत्तर विधानसभा मीना शर्मा द्वारा बताया गया कि अक्षय पात्र के लगभग 10 वाहन पूरे शहर में मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर जिला आईकन लोकसभा चुनाव 2024 रवि बंजारा, शिवचरण, दीपक कुमार, भवानी सिंह, सुरेश कुमार, ओम प्रकाश फुलवारी, शिवराज मेघवंशी, रामलाल कुमावत, भावना शर्मा, अंजू वर्मा, शिल्पा रॉबर्ट, मय टीम एवं अन्य ई.आर.ओ. नॉर्थ स्टाफ आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment