(अजमेर) लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान विभिन्न प्रकार की अनुमतियां एकल खिड़की के माध्यम से ली जा सकती है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार चुनाव प्रचार के लिए उम्मीदवार को विभिन्न् प्रकार की अनुमतियों जारी करने के लिए एकल खिड़की प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।
एकल खिड़की प्रकोष्ठ द्वारा राजनीतिक दलों एवं अन्य उम्मीदवारों को लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यमों, हेलिकॉप्टर लैंडिग एवं टेकऑफ, अस्थाई पार्टी कार्यालय, रैली, सभा, डोर-टूर-डोर कैम्पेन इत्यादि समस्त स्वीकृतियां जारी की जाती है।
स्वीकृति प्राप्त करने के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के मनोनित प्रतिनिधि, उम्मीदवार अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा ईसीआई के सुविधा पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करना होता है। आवेदन होते ही इनकॉर पोर्टल के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त सम्बन्धित विभागों के नोडल अधिकारी के पास यह आवेदन ऑनलाईन पहुंच जाता है।
सम्बन्धित नोडल अधिकारी द्वारा ऑनलाईन अनापत्ति अपलोड करने के पश्चात इस प्रकोष्ठ द्वारा आदर्श आचार संहिता की पालना के निर्देशों के साथ सम्बन्धित स्वीकृति जारी कर दी जाती है।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment