(अजमेर) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक स्तर की परीक्षाएं कल 7 मार्च से शुरू होगी।
परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सैकण्डरी परीक्षा में 10 लाख 62 हजार 341 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। बोर्ड सचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि माध्यमिक स्तर पर परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षाएं प्रातः 08.30 से पूर्वाह्न 11.45 बजे तक होगी। पहले दिन गुरुवार, 7 मार्च को अंग्रेजी विषय कोड (02) की परीक्षा होगी। इसी तरह मंगलवार, 12 मार्च को हिन्दी (01), शनिवार, 16 मार्च को सामाजिक विज्ञान (08), बुधवार, 20 मार्च को विज्ञान (07), शुक्रवार, 22 मार्च को ऑटोमोटिव (101)/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य (102)/स्वास्थ्य देखभाल (103)/सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाऎं (प्ज् - प्ज्मे) (104), फुटकर बिक्री (105)/ट्यूरिज्म एण्ड हॉस्पिटलिटी (106)/निजी सुरक्षा (107)/परिधान निर्माण, वस्त्र और गृहसज्जा (108)/इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर (109)/कृषि (110)/प्लम्बर (111)/टेलीकॉम (112),/बैंंकिंग फाईनेशियल सर्विस एण्ड इन्श्योरस (113)/कन्स्ट्रक्शन (114)/फूड प्रोसेसिंग (115) की परीक्षा होगी।
इसी तरह शनिवार, 23 मार्च को संस्कृतम् (प्रथम प्रश्न पत्र) (95/1), बुधवार, 27 मार्च को गणित (09) एवं शनिवार, 30 मार्च को तृतीय भाषा- संस्कृत (71)/उर्दू (72)/गुजराती (73)/सिन्धी (74)/पंजाबी (75), संस्कृतम् (द्वितीय प्रश्न पत्र) (95/2) की परीक्षा होगी।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment