(अजमेर) आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत बुधवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्राधीन अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन सावित्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया।
कार्यक्रम सहायक रिटर्निग ऑफिसर शहर अजमेर गजेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में स्वीप प्रभारी मीना शर्मा द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला मतदाता जागरूकता और उनके द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में अपना अमूल्य वोट देते हुए परिवार के अन्य मतदाताओं से मतदान करवाने का संकल्प लेना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवाक्षी खांडल उपखण्ड अधिकारी अजमेर के साथ सहायक कलक्टर मोनिका जाखड़ (मुख्यालय) अजमेर, अपूर्वा परवाल सहायक निदेशक लोक सेवाएं कलेक्ट्रेट अजमेर, एईआरओ कुलदीप मीणा ने की।
कार्यक्रम की शुरूआत मैं भारत हूॅं और मैं भारत की नारी हूॅं नृत्य द्वारा सावित्री विद्यालय की बालिकाओं द्वारा किया गया। साथ ही क्विज का कार्यक्रम किया जिसमें विजेता महिला मतदाता को परितोषित दिया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश कटारा सीबीओ श्रीनगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपखण्ड अधिकारी शिवाक्षी खांडल द्वारा मतदान शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में जिला यूथ आईकन रवि बंजारा, महिला पत्रकार रेखा जैन, रशिका महर्षि, आशा खींची, राजस्थान ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ की संरक्षक ऊषा गौड़, पिया शर्मा एवं उत्तर विधानसभा क्षेत्र की समस्त स्वीप टीम सदस्य सुरेश कुमार, शिवराज मेघवंशी, भावना शर्मा, वंदना, रेणुका, सुमन, शिवचरण चौधरी, भवानी सिंह, दीपक वर्मा एवं समस्त उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सुपरवाईजर बीएलओ एवं महिला मतदाता उपस्थित रहे।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment