(अजमेर) विभिन्न विभागों के मध्य कार्यो को बेहतर तरीके से सम्पादित करवाने के लिए साप्ताहिक समन्वय बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए। समस्त विभागों को निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए कार्य करें। सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज जनसुनवाई के प्रकरणों को 15 दिन में निस्तारित करें। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के द्वारा गर्मियों के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अभी से प्रयास आरम्भ करें। विभिन्न स्थानों से लीकेज दूर करें। मुख्य पाईप लाईन में लीकेज होने पर आवश्यकतानुसार शटडाउन लेकर मरम्मत करें। फॉयसागर के पानी का अजमेर शहर के लिए उपलब्ध करवाने के कार्यादेश समय पर जारी करवाएं। राजकीय महिला चिकित्सालय के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यो की प्रगति ऑन लाईन अपडेट की जाए। 100 दिवसीय कार्य योजना के समस्त कार्य 15 मार्च तक पूर्ण करें। विद्युत विभाग द्वारा विभिन्न स्मार्ट सिटी के कैमरों को तत्काल कनेक्शन जारी किए जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फूड लाईसेन्स के कैम्प लगातार लगाए जाए। निरीक्षण के दौरान भवन एवं अन्य सुविधाओं में पाई गई कमियां दूर करने के लिए मेडिकेल रिलीफ सोसायटी के बजट का उपलब्ध करे। जेएलएन चिकित्सालय के टॉयलेट ब्लॉक की निविदाएं जारी हो। पशुपालन विभाग द्वारा गोशालाओं के पशुओं की नियमित जांच एवं टीकाकरण किया जाए।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment