Monday, March 04, 2024

अजमेर : सीनियर सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा में दो फर्जी परीक्षार्थी व एक नकलची पकड़ा



(अजमेर) सीनियर सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा में दो फर्जी परीक्षार्थी व एक नकलची पकड़ा


अजमेर 4 मार्च। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में सोमवार को जोधपुर के औसियां में दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़ में आए। नकल का एक मामला सामने आया है। इन सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि नकल रोकने के लिए तैयार टीम ने नागौर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरनेल में आकस्मिक चैकिंग के दौरान एक परीक्षार्थी नकल करते पकड़ा गया। इसके साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय औसियां जोधपुर में नकल के 2 प्रकरण पकड़े गए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी के उपस्थिति पत्रक पर वीक्षक द्वारा हस्ताक्षर करवाते वक्त हस्ताक्षर संदेहपूर्ण लगने पर परीक्षार्थी पर संदेह हुआ। इसकी सूचना पर्यवेक्षक को दी गई। पर्यवेक्षक ने केन्द्राधीक्षक को अवगत करवाने पर जांच में पाया गया कि परीक्षार्थी फर्जी आधार कार्ड बनाकर उपस्थित हुआ हैं। इसके बाद टीम द्वारा सघन तलाशी में एक और फर्जी परीक्षार्थी की पहचान की गई। इन दोनों परीक्षार्थियों का नियमानुसार बयान दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कर पुलिस थाना औसिंया में मुकदमा दर्ज करवाकर दोनों को पुलिस के सुपुर्द किया गया।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

No comments:

Post a Comment