(अजमेर) दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल परिसर मे विद्यालय के प्रथम बैच 2023-24 बैच के छात्रों के विदाई के अवसर पर भव्य आशीष समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कक्षा 11 व 12 के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
विद्यालय के वाइस चेयरमैन करण सिंह चौहान, प्रबंध निदेशिका पूजा राय, प्रधानाचार्य भानु प्रताप पंत तथा डीन एकेडेमिक्स ममता भार्गव की गरिमापूर्ण उपस्थिति में सर्वप्रथम विद्यालय की परम्परा के अनुसार सभी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर तथा पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कक्षा 11 के छात्रों द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इसी क्रम में कक्षा 11 के सुनील ने गिटार पर मनमोहक प्रस्तुति द्वारा सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा 44 विद्यार्थियों द्वारा आयोजित नृत्य तथा रेम्प वॉक
इसी क्रम में कक्षा 11 की छात्राओं ग्रिशिका तथा चार्वी द्वारा प्रस्तुत युगल नृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर कक्षा 11 के अनीश ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम में कक्षा 11 के कपिल लखानी द्वारा प्रस्तुत स्टेंडअप कोमेडी ने सभी का मन मोह लिया।
कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने आत्मपरिचय देते हुए DWPS में अपने शानदार सफ़र के बारे में सबको बताया।
हेड गर्ल द्यूक्षा ने कहा कि अध्यापकगण ही छात्र जीवन के सच्चे मार्गदर्शक हैं। उनके द्वारा दी गई शिक्षा ही छात्रों को उत्तरोत्तर उन्नति के सोपानों पर ले जाने में सहायक होगी।
इस अवसर पर हेड बॉय नमीर ने विद्यालय के अपने अभूतपूर्व अनुभव बताते हुए कहा कि वे DWPS तथा यहाँ के समर्पित अध्यापक-अध्यापिकाओं के परिश्रम एवं मार्गदर्शन को कभी भूल नहीं सकते। यह विद्यालय उनके लिए दूसरे घर के समान हैं तथा इस विद्यालय के प्रति अपने आभार व लगाव को शब्दों में प्रकट कर पाना संभव नहीं है।
सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भानु प्रताप पन्त ने सभी छात्रों को विद्यालय का कीर्तिमान स्तम्भ बताते हुए उनके सुखी जीवन की कामना की तथा अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे विद्यालय के छात्रों ने सदैव उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है तथा विद्यालय का मान बढ़ाया है। उन्होंने सभी छात्रों के सुखी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि DWPS के छात्र ज्ञान पुंज बनकर सूर्य के समान सदैव प्रकाशित रहेंगे तथा अपने ज्ञान से समाज को आलोकित करते रहेंगे । छात्रों के आचरण व गुणों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने अनुशासित व मर्यादित आचरण के कारण वे सदैव याद किए जाएँगे।
कार्यक्रम में विद्यालय की डीन एकेडेमिक्स ममता भार्गव सहित सभी अध्यापक-अध्यापिकाएँ तथा छात्र-छात्राएँ भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment