(अजमेर) प्रेसीडेंसी स्कुल प्रबंधन की ओर से 'भूलना भूल जाओगे' कार्यशाला का भव्य आयोजन संपन्न हुआ ।
विद्यालय के चेयरमैन जी.एस सिंघवी का मानना है कि वर्तमान में हमारे देश की युवा पीढ़ी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है ।
यदि समय पर उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया जाए तो वे भारत के सफल व समृद्ध नागरिक बन सकते हैं । प्रेसीडेंसी विद्यालय में महान विभूतियों को आमंत्रित किया जाता है जो बच्चों का उचित मार्गदर्शन कर सकें ।
इसी उद्देश्य से अजमेर के मदन गंज किशनगढ़ शहर में पहली बार 4 फरवरी रविवार को एक आकर्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका रजिस्ट्रेशन बिल्कुल निशुल्क था तथा इसमें बच्चे व अभिभावक गण सम्मिलित हुए ।
प्रेसीडेंसी के अतिरिक्त अजमेर व किशनगढ़ के प्रतिष्ठित विद्यालय डी.डब्लू .पी.एस, माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल एम.एस.एस, सेंट पॉल विद्यालय आदि के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया ।
कार्यशाला के प्रमुख वक्ता नरेन्द्र सिंह रहे जिन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड पाटिसिपेश्न् रिकॉर्ड से नवाजा गया है ।
उन्होंने उपस्थित बच्चों व अभिभावक गण को उचित मार्गदर्शन दिया जैसे - परीक्षा में 100 अंक कैसे प्राप्त करें, पढ़ाई का तनाव घटाना, दोहराने व रटने से आज़ादी, मोबाइल से दूर रहकर पढ़ाई में मन लगाना आदि मुख्य विषय रहें, इस कार्यक्रम में बच्चों ने जिज्ञासा वश मन में उत्पन्न की प्रश्न पूछे भी पूछे ।
No comments:
Post a Comment