Sunday, December 31, 2023

प्रेसीडेंसी स्कूल के छात्रों ने छठीं राष्ट्रीय स्तर की रोलर स्केट्स बास्केटबॉल चैंपियनशिप में मारी बाजी



प्रेसीडेंसी स्कूल के छात्रों ने छठीं राष्ट्रीय स्तर की रोलर स्केट्स बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भागीदारी निभाई। यह प्रतियोगिता  सूरत (गुजरात) में दिनांक 28 से 30 दिसम्बर तक आयोजित हुई। 

स्केटिंग कोच उमा गौड के निर्देशन में अंडर-11 वर्ग में  अर्चित सोमानी कक्षा- पाँचवीं, पार्थ गुप्ता कक्षा- पाँचवीं, कुशाग्र अग्रवाल कक्षा- पाँचवीं, आरव सोनी कक्षा- पाँचवीं, खुश मुलानी कक्षा- पाँचवीं एवं अंडर-14 वर्ग में ह्रृद्यांश गुप्ता कक्षा- सातवीं, दैविक अग्रवाल कक्षा- सातवीं ने  शानदार प्रदर्शन कर कास्य पदक जीतकर  विद्यालय को गौरवान्वित किया। 


विद्यालय चेयरमैन जी .एस सिंघवी ने बताया की वास्तव में खेल का शारीरिक, मानसिक, संवेगात्मक एवं सामाजिक महत्व यह सिद्ध करता है कि खेल के द्वारा बालक के व्यक्तित्व का अच्छा विकास होता है। नैतिक दृष्टि से खेल कार्यक्रमों से बालक में आत्म - नियन्त्रण, ईमानदारी, सच्चाई, निष्पक्षता, सहयोग तथा सहनशीलता आदि गुण उत्पन्न होते हैं। इसी उद्देश्य से विद्यालय में बास्केटबॉल, स्केटिंग, क्रिकेट, बाॅलीबाॅल जैसी गतिविधियाँ समय-समय पर करवाई जाती हैं।  प्राचार्या महेंद्रा कँवर ने सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

No comments:

Post a Comment