Sunday, December 31, 2023

अजमेर के सिनेमॉल में खुला KFC का पहला आउटलेट



अजमेर में KFC का पहला आउटलेट सीनेमॉल में आरम्भ हो गया है। 


आउटलेट की शुरुआत रिबन कटिंग समारोह से हुई, जिसमें ब्राविया होटल्स के निदेशक प्रतीक शर्मा ने सभी महमानों के साथ मिलकर आउटलेट की शुरुआत की। 


निदेशक प्रतीक शर्मा ने बताया की सतगुरु और ब्राविया ग्रुप ने हमेशा से अजमेर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

सतगुरु परिवार से जानकी थरवानी, कपिल थरवानी, हुसैन वानवाला, मनीष, जितेंद्र, गिरीश उपस्थित थे। 

सिनेमॉल से अक्षय, विजय आदि ने भी KFC का पहला आउटलेट खुलने पर शुभकामनाएं दीं।



No comments:

Post a Comment