(अजमेर) दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों तथा अभिभावकों के लिए एक और दिन उत्साह, उमंग,उपहारों एवं खुशियों से भरपूर रहा। विद्यालय द्वारा आज सभी आयु वर्ग के विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में सभी आयु वर्ग के बच्चों ने विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों,प्रतियोगिताओं तथा खेलों में बहुत ही उत्साह के साथ भाग लेते हुए मेले का लुत्फ़ लिया।
सर्वप्रथम विद्यालय के वाइस चेयर पर्सन करण सिंह चौहान, मेनेजिंग डाइरेक्टर पूजा राय चौहान तथा प्रधानाचार्य भानु प्रताप पंत तथा डीन एकेडमिक ममता भार्गव ने मुख्य अतिथि फुरकान अहमद खान तथा नाहिद खान(विद्यालय के हेड ब्वॉय के माता-पिता) को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया तत्पश्चात फुरकान अहमद खान जी ने उद्घाटन कर मेले का शुभारंभ किया।
मेले में स्वादिष्ट तथा स्वास्थवर्धक व्यंजनों के स्टॉल व झूले विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। मनोरंजक खेलों की श्रृंखला में बॉडी जोर्ब , ज़िप लाइन, केमल राइड्स, कोलंबस,केंट व्हील,ड्रेगन ट्रेन ,DIY जॉन , कार्यक्रम में मैजिक शो तथा पपेट शो आदि मनोरंजक खेलों को सभी बच्चों द्वारा बहुत पसंद किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ विद्यार्थियों ने मोम एंड किड रेम्प वॉक तथा फायरलेस कूकिंग ,टैलेंट हंट , नृत्य,गायन इत्यादि का भी जमकर आनंद उठाया।
मेले का एक और मुख्य आकर्षण लकी कूपन रहे जिसमें लकी ड्रा के 1 लाख रुपए तक के इनाम थे इन इनामों में प्रथम पुरस्कार में 55 इंच की स्मार्ट टीवी ,द्वितीय पुरस्कार में वाशिंग मशीन ,तृतीय पुरस्कार में माइक्रोवेव तथा अन्य कई साईकिल, मिक्सर जूसर,ब्लूटूथ स्पीकर ,हैडफ़ोन,स्मार्ट घड़ियाँ इत्यादि शामिल थे। साथ ही विद्यालय के द्वारा राम मंदिर के उद्घाटन की खुशी मेंअजमेर के इतिहास में पहली बार विशेषज्ञों द्वारा काइट फ्लाइंग शो का आयोजन किया गया जिसमें 30फीट लंबी प्रभु राम की पतंग उड़ा कर समस्त डीडब्लूपीएस परिवार की तरफ से उद्घाटन की पूर्व खुशी एवं हर्ष प्रकट किया गया।
मेले के इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय द्वारा मेले के सफल आयोजन पर बधाई दी। उन्होने इस प्रकार के आयोजनों को बच्चों के विकास का महत्त्वपूर्ण अंग बताते हुए सराहना व्यक्त की।
विद्यालय के वाइस चेयर पर्सन करण सिंह चौहान तथा मेनेजिंग डाइरेक्टर पूजा राय ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य भानु प्रताप पंत ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से विद्यालय गरीब तथा असमर्थ विद्यार्थियों की मदद करके उन तक आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है । इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं तथा उनके आत्मविश्वास में वृद्धि करते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल का एकमात्र उद्देश्य अजमेर के बच्चों को एक सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं से युक्त प्लेटफॉर्म प्रदान करना है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके तथा हम अपने उद्देश्य में पूर्ण रूप से सफल हुए हैं।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की डीन एकेडेमिक्स ममता भार्गव ने मुख्य अतिथि, अभिभावकगण तथा सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment