Friday, January 26, 2024

अजमेर : राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुरूवार 25 जनवरी को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के अवसर पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर में आयोजित किया गया।



 जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि महेश चंद्र शर्मा संभागीय आयुक्त एवं विशिष्ट अतिथि लता मनोज आईजी अजमेर संभाग थी। कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव 2023 में विभिन्न प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, स्वीप प्रकोष्ठ, लेखा, ईवीएम प्रकोष्ठ मे सराहनीय सेवाएं देने वाले 76 कार्मिक तथा अधिकारी , कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं कविता लेखन ,स्लोगन लेखन तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही विधानसभा चुनाव 2023 में अजमेर देगा वोट के तहत आयोजित विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के  प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 15 विजेताओं को पुरस्कार राशि के चेक वितरित किए गए।  30 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अशोक कुमार , उप प्रधानाचार्य द्वारा मतदान गीत की प्रस्तुति दी गई। कॉलेज की छात्र शिवांगी  द्वारा मतदान गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संभागीय आयुक्त ने सभी युवा विद्यार्थियों से भारत के लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। साथ ही आने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की बात कही ।कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि आप सब के प्रयासों से ही टीम अजमेर ने राजस्थान राज्य में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसके लिए सभी प्रशंसा के पात्र  हैं।


 कार्यक्रम में स्वीप नोडल अधिकारी ललित गोयल मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर ,एडीएम प्रथम लोकेश कुमार गौतम , एडीएम सिटी जगदीश प्रसाद गौड़,  एसडीएम शिवाक्षी खांडल तथा कॉलेज के प्राचार्य मिलन यादव, कार्यकारी सचिव दर्शना शर्मा, स्वीप कोऑर्डिनेटर रामविलास जांगिड़, स्वीप सहयोगी अशोक चौधरी, सोनल गांधी, धमेर्ंद्र, संजय दत्ता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राकेश कटारा सीबीईओ श्रीनगर एवं डॉ. समीक्षा वर्मा ने किया।


 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया


निर्वाचन आयोग द्वारा 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला स्तर, ब्लॉक स्तर, एवं बूथ स्तर पर बनाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं एडीएम (शहर) अजमेर की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सावित्री में हुआ। विधानसभा आम चनुाव-2023 एवं मतदाता पुनरक्षित कार्यक्रम श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले उत्कृष्ठ 10 बीएलओ राजकिशोर तिवारी, दिपिका कश्यप, यामिनी टाक, वन्दना कक्कड,़ भरत जावले, लीलावती चौहान, अमृत लाल जाटव, प्रेमलता जीनगर, नासीर खान, राजेश दुबे, सुपरवाईजर अभिषेक अरूण अल्फ्रेड, विनोद अग्रवाल, संत राम एवं ईआरओ अजमेर नार्थ के 12 कार्यालय कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं माल्यपर्ण कर सम्मानित किया गया। विधानसभा अजमेर नार्थ के समस्त मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन विभाग जयपुर से प्राप्त निर्देशों की पालना में अजमेर नार्थ बूथ स्तर से मतदाता दिवस 2024 कर कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।


मतदान की ली शपथ


 पशुपालन विभाग, अजमेर के कार्यालय अतिरिक्त निदेशक (क्षेत्र) डॉ. नवीन परिहार के नेतृत्व में शास्त्रीनगर में स्थित संयुक्त निदेशक कार्यालय क्षेत्रीय रोग निदान केन्द्र राज्य कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान प्रांगण में कार्यरत विभाग के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान प्रांगण में कार्यरत विभाग के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं कुक्कुट प्रशिक्षण केन्द्र में राजस्थान के विभिन्न जिलों गंगानगर, हनुमानगढ़, ब्यावर, पाली, उदयपुर, जोधपुर, बाड़मेर बीकानेर आदि से आए प्रशिक्षणार्थिया ने चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में शामिल हुए। इसमें सभी को आगामी चुनाव में निष्पक्ष एवं निर्भिक होकर मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment