Friday, January 26, 2024

DWPS में हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस व वार्षिक एथलेटिक मीट समारोह



(अजमेर) दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के विशाल प्रांगण में 75वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  स्टेशन कमांडर अजमेर कंटोनमेंट कर्नल अभिक सरकार आमंत्रित थे। तथा विद्यालय के  वाइस चेयरमैन करण सिंह चौहान तथा मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती पूजा राय चौहान उपस्थित थे।

विद्यालय में मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। इस अवसर पर वार्षिक एथलेटिक मीट का  भी आयोजन किया गया एवं विभिन्न खेलों जैसे  गोला फेंक,लंबी कूद ,तश्तरी फेंक, ऊंची कूद,100मीटर ,200मीटर,400मीटर 800मीटर 4x100मीटर रिले दौड़ आदि के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। 

साथ ही अध्यापकों एवं छात्रों के मध्य दौड़ करवाई गई जिसमें विद्यार्थियों ने जीत हासिल की तथा विद्यालय के ड्राइवर व दीदी सहयोगी स्टाफ ने भी पूरे उत्साह के साथ दौड़ में भाग लिया ।

   विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रभक्ति समूह गीत एवं देशभक्ति हिंदी कविता आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के  विजेताओ को पुरस्कृत किया गया । विद्यालय की गुब्बारों एवं विभिन्न ध्वजों से की गई सजावट राष्ट्रनायकों के गौरवान्वित इतिहास  को जीवंत करती नज़र आ रही थी ।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यालय के प्रशासन प्रणाली एवं उनके कार्यों की सराहना करते हुए छात्रों को  सपने देखने एवं उन्हें पूरा  करने के लिए प्रयासरत रहने एवं  स्वयं के विकास के साथ-साथ समाज के विकास करने के लिए प्रेरणा दी ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भानु प्रताप पन्त ने अपने ओजस्वी भाषण से छात्रों में राष्ट्र भक्ति-भावना को प्रेरित करते हुए भविष्य में राष्ट्रहित में काम करने का आह्वान किया। विद्यालय की  शैक्षिक अधिष्ठाता मैम  ममता भार्गव ने मुख्य अतिथि,अध्यापकगण तथा सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

No comments:

Post a Comment