केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ अंतिम छोर पर बैठे आमजन को पहुँचाने के मकसद से राज्य/केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का आयोजन आज अजमेर शहर के अजयनगर क्षेत्र में किया गया।
उक्त कैंप में आज कमला नेहरु राज्य टीबी प्रशिक्षण व मोनिटरिंग केंद्र के उपनिदेशक डॉ भारत मेहरडा ने शिरकत की।
डॉ मेहरडा ने बताया की केन्द्रीय क्षय अनुभाग द्वारा देश से वर्ष 2025 तक टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है, इसी क्रम में चिकित्सा विभाग मिशन मोड पर कार्य कर रहा है। कैंप में आने वाले प्रतिएक मरीज़ की टीबी रोग हेतु स्क्रीनिंग की जा रही है और यदि किसी व्यक्ति में टीबी रोग के लक्षण पाए जाते है तो ऑन स्पॉट मरीज़ का बलगम का सैम्पल जांच हेतु एकत्रित किया जा रहा है।
डॉ मेहरडा ने बताया की टीबी रोग के निदान के लिए की जाने वाली CBNAAT (Cartridge Based Nucleic Acid Amplification Test ) जांच भी कैंप में निशुल्क की जा रही है।
डॉ मेहरडा ने कैंप में चिकित्सा विभाग के डॉ जीसी ताहिड से कैंप की प्रगति रिपोर्ट जानी व चिकित्सा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की।
No comments:
Post a Comment