(अजमेर) विधानसभा आम चुनाव- 2023 के अन्तर्गत रविवार 3 दिसम्बर को होने जा रही मतगणना के लिए चुनाव आयोग द्वारा 8 विधानसभाओं के लिए मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। मतगणना पर्यवेक्षकों से सम्पर्क कर उनसे समन्वय किया जा सकता है। किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना पर्यवेक्षक आईएएस डॉ. आर. नन्था गोपाल से सर्किट हाऊस के कमरा नम्बर 7 में दूरभाष नम्बर 0145-2990425 एवं मोबाईल नम्बर 7597174600 पर सम्पर्क किया जा सकता है। विधानसभा क्षेत्र पुष्कर के लिए एससीएस सुमन कुमार घोष से कमरा नम्बर 8 में दूरभाष नम्बर 0145-2990408 पर सम्पर्क किया जा सकता है। अजमेर उत्तर विधानसभा के लिए आईएएस राजीव कुमार से नया भवन सक्रिट हाऊस के स्यूट नम्बर एक में दूरभाष नम्बर 0145-2990427 एवं मोबाईल नम्बर 7597985779 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि अजमेर दक्षिण विधानसभा के लिए मतगणना पर्यवेक्षक एससीएस के. अनुराधा से सक्रिट हाऊस कमरा नम्बर 9 में दूरभाष नम्बर 0145-2990411 पर सम्पर्क किया जा सकता है। नसीराबाद विधानसभा के लिए आईएएस मौसमी चट्टराज चौधरी से कमरा नम्बर 6 में दूरभाष नम्बर 0145-2990420 एवं मोबाईल नम्बर 8764987933 पर सम्पर्क किया जा सकता है। ब्यावर विधानसभा के लिए एससीएस निवेदिता लस्कर से सर्किट हाऊस के कमरा नम्बर 4 में दूरभाष नम्बर 0145-2990432 पर सम्पर्क किया जा सकता है। मसूदा विधानसभा के लिए आईएएस श्रेया पी. सिंह से सक्रिट हाऊस नया भवन के कमरा नम्बर 21 में दूरभाष नम्बर 0145-2990419 एवं मोबाईल नम्बर 7597207943 पर सम्पर्क किया जा सकता है। केकड़ी विधानसभा के लिए एससीएस निर्मल कान्ति देबनाथ से कमरा नम्बर 5 में दूरभाष नम्बर 0145-2990403 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जिले में 14 हजार 328 पोस्टल बैलेट की होगी मतगणना
अजमेर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए पोस्टल बैलेट के द्वारा हुए कुल 14 हजार 328 मतदान की गणना की जाएगी। इसमें ईटीपीबीएस के मत शामिल नहीं है। इसमें मतदान प्रक्रिया में शामिल कुल 12 हजार 369 मतगणना कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट रहेंगे। होम वोटिंग के अन्तर्गत कुल 1827 मतदाताओं ने मतदान किया था। इसमें से 80 वर्ष से अधिक आयु के एक हजार 325 मतदाता एवं 502 दिव्यांग मतदातााओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आवश्यक सेवाओं में कार्यरत 132 मतदाताओं ने भी मतदान किया था।
मीडिया सेन्टर से रहेगी चुनावी रूझानों पर सीधी नजर
विधानसभा आम चुनाव- 2023 की मतगणना के साथ-साथ ही ताजा रूझानों की जानकारी मीडिया सेन्टर पर उपलब्ध रहेगी।
अजमेर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के मतगणना परिणामों को मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी ट्रेण्ड्स टीवी पर लाईव अपडेट दिखाए जाएंगे। मीडिया सेन्टर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिटिंग ब्लॉक में बनाया गया है। यहां 2 कक्षो में लगभग 90 मीडियाकर्मी के लिए सुविधा रहेगी। देश तथा राजस्थान राज्य के चुनाव परिणाम टीवी स्क्रीन पर देखे जा सकते है।
उन्होंने बताया कि टे्रण्डस टीवी ईसीआई के डेश बोर्ड पर इन्फ्रोग्रफिक्स भी उपलब्ध रहेगी। साथ ही पाई चार्ट तथा ट्यूबूलर व्यू भी दिखेगा। विधानसभावार पूरे जिले के लाईव डाटा प्रदर्शित होंगे। परिणामों के अपडेशन की स्लाईड प्रत्येक बीस सेकण्ड में अन्तराल से बदलेगी।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment