(अजमेर) प्रेसीडेंसी स्कूल में "कैरियर गाइडेंस फेयर 2023" का आयोजन किया गया। विद्यालय चेयरमैन जी.एस. सिंघवी का मानना है कि करियर काउंसलिंग की मदद से विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को पहचान पाते हैं जिससे उनको कैरियर का चयन करने में सहयोग मिलता है। कैरियर काउंसलिंग की मदद से एक स्पष्ट सोच विकसित की जाती है।
इस भव्य कार्यक्रम में प्रेसीडेंसी एवं ख्वाजा माॅडल स्कूल के नवीं से बारहवीं के छात्र -छात्राओं ने हिस्सा लिया। एजुकेटर इंडिया के सहयोग से गाइडेंस फेयर में लगभग 20 विश्वविद्यालय उपस्थित थे जिनमें बी.एम.एल. मैन्युअल यूनिवर्सिटी, मोदी यूनिवर्सिटी,एस.आर.एम यूनिवर्सिटी मुख्य रहे। सभी विश्वविद्यालयों ने विद्यार्थियों को भविष्य में किस प्रकार के कोर्सेज लेने हैं और उससे आगे रोजगार की क्या संभावना रहेगी इस बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल राहुल शर्मा रहे। विद्यालय की डायरेक्टर गरिमा सिंघवी ने पौधा प्रदान कर अतिथि का स्वागत किया।
प्रधानाचार्य महेंद्रा कँवर और ख्वाजा माॅडल स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव अरोड़ा ने उपस्थित समस्त अतिथिगण का भव्य स्वागत किया व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय डायरेक्टर गरिमा सिंघवी ने अपने संबोधन में बताया कि अजमेर शहर में इस प्रकार के और अधिक कैरियर गाइडेंस फेयर के आयोजन की जरूरत है जिससे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन हो सके। भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित कराए जाएंगे।
प्राचार्या महेंद्र कँवर ने सभी विद्यार्थियों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment