(अजमेर) विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए अजमेर में होम वोटिंग गुरूवार को 388 वोट डाले गए। चिन्हित दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं द्वारा 19 नवम्बर तक वोट डाले जाएंगे।
![]() |
Image Credit : Freepik |
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव में पहली बार बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मंगलवार से होम वोटिंग सुविधा की शुरूआत की गई है।पहली बार घर पर वोट देकर बजुर्ग और दिव्यांग खुश नजर आए। बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाता रविवार 19 नवम्बर तक होम वोटिंग कर सकेंगे। गुरूवार तक कुल 1430 वोट डाले गए।
उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के लिए सहमति प्रदान करने वाले 1858 मतदाताओं में से गुरूवार को 388 मतदाताओं का चयन किया गया था। इनमें से 373 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ के 252 में से चयनित समस्त 40 ने मतदान किया। पुष्कर के 250 में से चयनित 73 में से 72 ने मताधिकार का प्रयोग किया एवं एक मतदाता अनुपस्थित रहा। अजमेर उत्तर के 388 में से चयनित 88 में से 84 ने वोट दिया एवं 4 मतदाता अनुपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र अजमेर दक्षिण के 171 में से चयनित 65 में से 60 ने वोट डाले गए एवं 5 मतदाता अनुपस्थित रहे। नसीराबाद में 254 में से चयनित समस्त 51 मतदाताओं ने वोट डाला। ब्यावर के 133 में से चयनित समस्त 6 ने मतदान किया। केकड़ी के 262 में से चयनित 65 में से 60 ने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां 5 मतदाता अनुपस्थित रहे।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment