अजमेर दक्षिण की कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. द्रोपदी कोली ने शनिवार को वार्ड 19 के क्षेत्र सिंधुवाड़ी और किशन कन्हैया कॉलोनी के आसपास के क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस जनसंपर्क में द्रोपदी कोली के साथ नगर निगम के कांग्रेसी पार्षद साथ ही स्थानीय नागरिक के साथ सुनील मोतियानी , चंद्रेशेखर, वीरू, प्रकाश, पूर्ण सेन, पिंटू बोहरा, चंदू पालीवाल के साथ सेवा दल की टीम उपस्थित रहे।
इस दौरान जनता का अपार समर्थन मिला।और लोगो ने गरीब की बेटी को भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया।।
जनसम्पर्क के दौरान लोगो ने कांग्रेस प्रत्याशी द्रोपदी कोली को माला पहना कर अभिवादन किया।।द्रोपदी कोली ने इस अवसर पर कहा कि मुझ गरीब की बेटी को जो स्नेह और आशीर्वाद क्षेत्र की जनता से मिला है उसके लिए मैं आपकी आभारी हूँ और सदैव आपकी सेवाओं के लिए तत्पर रहूंगी।
इसी के साथ वार्ड 41 के जौंसगंज क्षेत्र में अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी द्रोपती कोली के समर्थन में अजय कृष्ण तैनगोर के नेतृत्व में अजय फर्नीचर जॉन्स गंज से जनसंपर्क अभियान व 7 गारंटीयों का कार्ड वितरण चालू किया गया।
इस अवसर पर मतदाताओं ने पूरा उत्साह और ऊर्जा के साथ उन्हें समर्थन देते हुए केलों से तोला इस अवसर में द्रोपदी कोली ने स्थानीय मतदाताओं को संबोधित करते हुए का अब समय आ गया है हमें जनता की विधायक पद पर बदलाव की मांग का समर्थन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर पुन अशोक गहलोत जी की सरकार बनाने में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर परब्लॉक अध्यक्ष निर्मल बेरवार पार्षद नरेश सत्यवान इत्यादि मौजूद थे, आज अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई लाल अपनी टीम के साथ अजमेर पहुंचे पहुंचे साथी प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत भी आए उन्होंने अपनी सेवा दल टीम के साथ बैठक कर चुनावी तैयारी की समीक्षा की एवं कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ राजेंद्र स्कूल से लेकर दिग्गी बाजार तक कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च किया एवं जगह मतदाताओं से चर्चा कर उनकी राय जानी इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को आवाहन किया कोली का टिकट सेवादल का टिकट है और हम सभी कार्यकर्ता को यह सीट हर हाल में जितनी है और प्रदेश के अशोक गहलोत के हाथ मजबूत करने हैं और सरकार बनाने में सेवा दल की सहभागिता निभानी है उन्होंने सेवा दल के राष्ट्रीय पदाधिकारी को अपनी टीम गठित कर काम में जुड़ जाने के आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। बैठक मैं राष्ट्रीय महासचिव प्यारी जान मधु गुरु गु ,बिहार प्रदेश अध्यक्ष रुचि सिंह, भारत यात्री विजेंद्र सागवान , दिल्ली की विशाखा शर्मा अफरोज खान बिहार प्रभारी प्रेम ने हरा प्रदेश सचिव हरियाणा सेवादल देशराज मेहरा मुकेश सबलानिया विनोद अग्रवाल विष्णु गोद धीरज बुंदेल स्नेलता नागौरी पुष्पा ट्रेलर गायत्री इत्यादि मौजूद थे मौजूद थे।
19 नवंबर के कार्यक्रम
रविवार सुबह 8 बजे से माता मंदिर होली फैमिली हॉस्पिटल से शुरू हाेकर शिव मंदिर, भजनगंज अंगिरा नगर, बिहारीगंज, 7 पिपली बालाजी मंदिर, हनुमान नगर से होकर आड़ी पुलिया पर जनसंपर्क यात्रा का समापन होगा।
No comments:
Post a Comment