Tuesday, October 03, 2023

सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर ने अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले के लिए विशेष बजट की मांग को लेकर सीएम गहलोत के नाम भेजा ज्ञापन



पुष्कर। तीर्थ नगरी  पुष्कर अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले के आयोजन को लेकर विशेष बजट की स्वीकृति देने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर ने राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन भेज कर पुष्कर पशु मेले के दौरान व्यवस्थाओं और पांच दिवसीय कार्तिक मेले के दौरान आने वाले लाखों लोगों की व्यवस्थाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में  इस वर्ष बजट को बढ़ाकर 5 करोड रुपए की विशेष बजट राशि की स्वीकृति को लेकर मांग की है 

क्योंकि पशु और कार्तिक मेला जो कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर का पशु मेला आयोजित होता है मेले में हजारों ऊंट घोड़े आदि पशुधन खरीद बिक्री के लिए आते हैं तथा लाखों सनातन धर्म हिंदू धर्म प्रेमी आदि अनादि श्री ब्रह्म पुष्कर सरोवर में कार्तिक मास की एकादशी से पूर्णिमा तक पांच दिवस पर आस्था की डुबकी लगा दान पुण्य करने आते हैं

वहीं हजारों विदेशी पर्यटक भी  राजस्थान की ग्रामीण कला संस्कृति की विशिष्ट छवि के प्रति आकर्षित होकर उसे निहारने रूबरू होने आते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर ने बताया कि इन सभी प्रकार की खूबियों से और ओत प्रोत महा संगम आयोजन में सम्मिलित होने वाले पशु पशु पालको धार्मिक तीर्थ यात्रियों विदेशी मेहमानों के लिए उच्च स्तरीय व्यवस्था के लिए राज सरकार द्वारा जिला एवं स्थानीय प्रशासन को विशेष बजट प्रावधान राशि कम से कम 5 करोड आवंटित कर मेले में मेलार्थियों के लिए आवश्यक बुनियादी सुख सुविधा प्रदान करवाने के निर्देश दिए जाएं। 

विशेष बजट प्रावधान और स्वीकृत की आवश्यकता इसलिए भी है कि गत वर्ष शिफ्ट किए गए नए पशु मेला मैदान में पशु व पशुपालकों के लिए किसी भी प्रकार की बुनियादी सुख सुविधाएं विकसित किए बिना ही नए पशु मेला स्थल को कार्य रूप में परिणत कर दिया गया जहां पशु एवं पशु पलकों को कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा था 

जो कि इस बार भी झेलना पड़ सकता है इस विषय को ध्यान में रखते हुए तथा पशुपालन विभाग पर्यटन विभाग और स्थानीय नगर पालिका के पास नए पशु मेला स्थल पर बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के लिए किसी प्रकार का फंड नहीं होने से राज्य सरकार द्वारा विशेष बजट स्वीकृति की आवश्यकता है । 

पाराशर ने अंतरराष्ट्रीय पशु मेले के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेज कर 5 करोड रुपए के विशेष बजट की स्वीकृति को लेकर मांग की है जल्द से जल्द इस बजट राशि की स्वीकृति की अनुमति को प्रदान कर मेले में होने वाले राजस्थान के सांस्कार्तिक कार्यकर्म और कार्तिक मेले के दौरान लोगों के सुविधा एवं व्यवस्थाओं को लेकर अति शीघ्र बजट राशि की स्वीकृति देने को लेकर मांग की है।

Sitaram Gehlot


No comments:

Post a Comment