Monday, October 02, 2023

पुष्कर : देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती



पुष्कर। भारत के राष्ट्रपिता स्वर्गीय श्री महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पुष्कर ब्लॉक काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष  संजय जोशी की अध्यक्षता में रामधाम के पास गांधी तिराहे पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई

इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर जी शास्त्री को माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई और देश के प्रति किए गए उन दोनों महापुरुषों के योगदान को याद किया गया

 इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष  मन्जु कुर्डिया, वरिष्ठ नेता दामोदर मुखिया,युवा नेता अरशद इंसाफ, पार्षद शरद वैष्णव, युवा नेता जीतेंद्र गहलोत, गोपाल तिलानिया,जगदीश कुर्डिया, भागचंद दग्दी,रामकरण गुर्जर,अरुण सैनी,प्रेमप्रकाश बाकोलिया,गोपाल जांगिड़, महावीर सिंह राठौड़,सुरभित पाराशर,गौरव पाराशर,विकास मुखिया,तेजाराम मेघवंशी, ओमप्रकाश गुर्जर, बलदेव गुर्जर,हुकुम सिंह,महेंद्र जांगिड़, मुराद भाई इस्लामुद्दीन,हाकम भाई,पन्नालाल चौधरी, छीतरमल  मेघवंशी सहित मण्डल अध्यक्षगण,ग्राम ईकाई अध्यक्षगण,ब्लॉक कांग्रेस के सभी पदाधिकारीगण व पार्षद पूर्व पार्षद पार्षद प्रत्याशी,सरपँच, वार्ड पँच सहित अग्रिम संघठनो के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं  सहित आम जन भी शामिल हुए।

Sitaram Gehlot


No comments:

Post a Comment