Saturday, September 23, 2023

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सभा में पुष्कर से पीसीसी उपाध्यक्ष इंसाफ़ के नेतृव में सैकड़ो कार्यकर्ता पहुंचे जयपुर



जयपुर। पी सी सी उपाध्यक्ष व पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ के नैतृत्व में जयपुर में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी की सभा में पुष्कर विधानसभा के 1000 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर वरिष्ठ काग्रेसी नेता हाजी इंसाफ अली , पूर्व पालिका अध्यक्ष  मंजू कुर्डिया, संजय जोशी, जीवणराम भाकर, जगदीश कुर्डिया, शरद वैष्णव, प्रेम प्रकाश बाकोलिया, ओमप्रकाश तिगाया, सुनिल धानका,रूपनगढ़ कुमावत समाज  अध्यक्ष मोहनलाल कुमावत, जाट चम्मालिसा अध्यक्ष लिखमाराम  बाना,  हाकीम देशवाली,महफूज खान, इकरामुद्दीन, बाबूलाल मोर्य,खेताराम नवल, खान बहादुर चीता,जिब्राल्टर चीता,सावरलाल पडौदा, ओमप्रकाश मूण्ड सहित मण्डल अध्यक्ष गण, ग्राम पंचायत अध्यक्ष गण, बूथ अध्यक्ष गण साथ थे।

Sitaram Gehlot


No comments:

Post a Comment