Saturday, September 23, 2023

ज्योतिष शास्त्र अद्भुत संयोग तीन महापर्व एक ही दिन, 25 सितम्बर को बन रहा यह अद्भुत संयोग



तीन महापर्व एक ही दिन में अद्भुत  संयोग पण्डित कैलाश नाथ दाधीच ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र का इस बार अद्भुत संयोग बन रहा है 25 सितंबर 2023 सोमवार को पदमा जल झूलनी एकादशी बाबा रामदेव जी का मेला तेजाजी महाराज का पावन पर्व दिन एक ही दिन रहेगा यह संयोग और योग वर्षों के बाद आया है पदमा जल झूलनी एकादशी वर्ष में एक बार आती है चातुर्मास में वेद एवं शस्त्र बताते हैं कि भगवान नारायण इस दिन पाताल लोक में राजा बलि के पहरेदारी में करवट बदलते हैं 

भगवान के चातुर्मास के दो महीने इस दिन पूर्ण होते हैं इस दिन परंपरा रही है की भगवान को मंदिरों में से पालकी में विराजमान करके तीर्थ में नदियों में समुद्र में जलाशय पर भगवान का पंचामृत से स्नान भगवान का तीर्थ से स्नान पूजन आरती प्रसाद वितरण करते सभी जाति समाज वर्ग परिवार मंदिर मठ के श्रद्धालु जन भगवान को नगर परिक्रमा करवाते हैं खुशियां मनाते हैं नृत्य गीत संगीत भजन कीर्तन करके भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं 

जलझूलनी एकादशी 25 सितंबर सोमवार को प्रातः 7:56 से एकादशी प्रारंभ होकर पूरे दिन एवं रात में एकादशी ही रहेगी इसी दिन एकादशी का व्रत रहेगा दान पुण्य धर्म हवन पूजन तीर्थ का स्नान पुष्कर जैसे महान तीर्थ में ब्रह्म सरोवर में स्नान का दान पुण्य का करोडो गुना फल लिखा है इसी दिन सहयोग से तेजाजी महाराज का मेला भी भरेगा तेजाजी महाराज की पूजन करने से अकाल मृत्यु सर्प दोष चोट एक्सीडेंट एवं शारीरिक कष्ट से परिवार में मुक्ति मिलती है एवं सुख समृद्धि प्राप्त होती है तेजाजी की पूजन एवं तेजाजी का मेला वर्ष में एक ही बार भरता है 

इसी दिन संयोग से बाबा रामदेव जी का मेला एवं जन्मदिन एवं मेले की पूर्णाहुति का शुभ दिन भी इसी दिन रहेगा जो बाबा की पूजन करता है दर्शन करता है यात्रा करता है भंडारा करता है उसके परिवार में और जीवन में सुख समृद्धि शांति धनधान्य की वृद्धि होती है एवं मनोकामना पूर्ण होती है इस दिन रामदेव जी महाराज के दर्शन करना पूजन करना दान पुण्य करना सर्वश्रेष्ठ योग बताया है

तेजाजी महाराज रामदेव जी महाराज एवं पदमा जल झूलने का जागरण रविवार 24 सितंबर सन 2023 को रहेगा सभी पंचांग में ज्योतिष गणितीय ज्ञान के अनुसार पदमा जलझूलनी एकादशी रामदेव जी का मेला एवं तेजाजी का मेला 25 सितंबर सन 2023 सोमवार को ही रहेगा निर्णय सागर पंचांग विश्व विजय पंचांग श्रीधरी पंचांग श्री वल्लभ मनीराम पंचांग अनेकों पंचांगों में इसी दिन का लिखा हुआ है पंडित कैलाशनाथ दाधीच पुष्कर राज।

Sitaram Gehlot


No comments:

Post a Comment