(अजमेर) अग्निवीर सेना भर्ती रैली में गुरूवार को आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में 145 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। इस दिन एक फर्जी अभ्यर्थी भी पकड़ा गया।
सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अग्निवीर के रूप में राष्ट्र की सेवा करने के लिए भारतीय सेना द्वारा युवाओं को विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए अजमेर स्थित कायड़ विश्राम स्थली में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती रैली आगामी 23 जून तक चलेगी।
प्रवेश परीक्षा के माध्यम से शॉर्ट लिस्टेड 8540 युवओं में से गुरूवार के लिए 830 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। इसमें से 721 अभ्यर्थी जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, नागौर एवं सिरोही जिलों के टेक्निकल सैनिक की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। शुक्रवार को इन्हीं जिलों के 930 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों में से 145 युवा सफल घोषित किए गए। सफल अभ्यर्थियों के अन्य परीक्षण, औपचारिकताएं एवं दस्तावेज सत्यापन के कार्य हुए। इसमें खरे उतरे अभ्यर्थियों का मेडिकल अगले दिन प्रातः 6 बजे से मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा। मेडिकल में अनफिट रहने वाले युवा मिलिट्री हॉस्पिटल जोधपुर में समीक्षा करवा सकते हैं। गुरूवार को एक फर्जी अभ्यर्थी भी पकड़ा गया। इसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment