Thursday, May 11, 2023

अजमेर : वीएसडीसी के अध्यक्ष मुमताज मसीह ने किया महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण

 


स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र के अध्यक्ष मुमताज मसीह ने बुधवार को किशनगढ क्षेत्र में आयोजित महंगाई राहत कैम्पों का निरक्षण किया।

वीएसडीसी के अध्यक्ष मुमताज मसीह ने जिले के किशनगढ़ क्षेत्र में अलग-अलग तीन महंगाई राहत कैम्प का दौरा कर निरीक्षण किया । किशनगढ़ में विश्वकर्मा स्कूल कैम्प, डाक बंगला कैम्प और हाउसिंग बोर्ड कैम्प में लाभार्थियों से बातचीत की। लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड वितरित किए। आमजन को आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए तत्काल  अधिकारियों को निर्देश दिए। मसीह द्वारा गुरूवार को पुष्कर क्षेत्र के महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण किया जाएगा। 

इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल चौधरी, पंकज दाधीच, विधानसभा समन्यवक शकी मोहम्मद, कैंप प्रभारी राकेश इनानी, शाहरुख खान, मूलचंद शर्मा, महेंद्र यादव, नसरू देशवाली और सलीम कुरेशी साथ रहे। 

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


 


No comments:

Post a Comment