राजस्थान सरकार की 9 फ्लैगशिप योजनाओं में पंजीकरण
अजमेर के पीसांगन उपखण्ड में पिचौलिया गांव की रहने वाली मीरां कुछ दिन पहले तक परिवार की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित थी। रोजाना बढ़ती महंगाई और सीमित कमाई से घर खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था। लेकिन अब उसे महंगाई से राहत मिल गई है। पिचौलिया के महंगाई राहत कैम्प में उसे 9 योजनाओं में लाभान्वित किया गया है। इन योजनाओं से उसे प्रतिमाह हजारों रूपए की बचत होगी।
उपखण्ड अधिकारी प्रियंका बड़गुर्जर ने बताया कि पिचौलिया शिविर में मीरां देवी के परिजनों ने अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशानी जाहिर की। उन्होंने बताया कि महंगाई के कारण आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। कमाई का कोई स्थायी जरिया नहीं है। शिविर प्रभारी ने उनकी परेशानी सुन कर कर्मचारियों से कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न योजनाओं में उनकी पात्रता जांच कर रजिस्ट्रेशन किया जाए।
शिविर प्रभारी ने प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राजस्थान सरकार की समस्त जन-कल्याणकारी योजनाओं से प्रार्थी मीरा देवी को लाभान्वित कर महंगाई से राहत प्रदान की। मीरां के परिवार को 500 रूपए में गैस सिलेंडर, चिरजीवी स्वास्थय बीमा के तहत 10 लाख के स्थान पर 25 लाख रुपए, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा 5 लाख के स्थान पर 10 लाख रुपए, प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली मुफ्त, 1000 रुपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत मुफ्त राशन, मुख्यमंत्री कामधेनू पशुयोजना के तहत 40000 रुपए प्रति पशु बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार एवं कृषि के लिए 2000 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ दिया गया। मीरां देवी एवं परिवार ने महंगाई की मार से राहत प्राप्त की तथा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment