राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्र्तगत बुधवार को जिले में 15136 लार्भाथियों परिवारों को लाभ दिया गया। जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बताया कि अजमेर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया।
इन योजनाओं में लार्भाथियों ने प्राप्त किया लाभ
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 12948 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी र्दुघटना बीमा के लिए 12948 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए 8072 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 10784 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 457 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 11138 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 4469 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 4398 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 4398 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 1966 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया।
आज यहां आयोजित किए गए शिविर
बुधवार 26 अप्रेल को प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया किया। उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा ऊंटडा, ब्यावर द्वारा फतेहगढ सल्ला, केकडी द्वारा पारा, किशनगढ द्वारा श्री निम्बार्क तीर्थ, सरवाड़ द्वारा गोपालपुरा, पीसांगन द्वारा भगवानपुरा, भिनाय द्वारा कुम्हारिया, मसूदा द्वारा पीपलाज, रूपनगढ द्वारा थल, टॉडगढ़ द्वारा मालातों की बेर तथा अंराई द्वारा कटसूरा में कैम्प आयोजित किए गए।
इन स्थानों पर लगेंगे आगामी दिवस में शहरी क्षेत्र में शिविर
गुरूवार 27 अप्रेल को प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया होगा। नगर निगम एवं एडीए द्वारा वार्ड नम्बर एक हरिभाऊ उपाध्याय नगर सामुदायिक भवन, वार्ड नम्बर 21 राजेन्द्र स्कूल पहाडगंज, वार्ड नम्बर 61 नई आरपीएससी के सामने जयपुर रोड़, वार्ड नम्बर 22 राजकीय बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल भगवानगंज, नगर परिषद किशनगढ़ द्वारा वार्ड नम्बर 5, 6, 7, 8 विश्वकर्मा स्कूल गांधी नगर, नगर परिषद ब्यावर द्वारा वार्ड नम्बर 4 से 6 राधा मोहन गार्डन छावनी, नगरपालिका केकड़ी द्वारा नम्बर 2, 3 व 4 मंगलम गार्डन अजमेर रोड़ केकड़ी, नगर पालिका पुष्कर द्वारा वार्ड नम्बर 2 अम्बेडकर भवन मेला मैदान के सामने, नगरपालिका बिजयनगर द्वारा वार्ड नम्बर 34 अम्बेडकर भवन कब्रिस्तान के पास, नगरपालिका सरवाड़ वार्ड नम्बर एक व 2 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर, नगर पालिका नसीराबाद द्वारा वार्ड नम्बर 1 से 3 नगर पालिका भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment