Wednesday, April 19, 2023

जयपुर की चौपाटियों पर लजीज खाने के साथ मिलेगा आईपीएल मैच का रोमांच

 


 

जयपुर की शान बन चुकी मानसरोवर और प्रतापनगर की चौपाटियों पर लजीज खाने के साथ आईपीएल के रोमांच का भी आनंद उठाया जा सकेगा।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मंडल ने जयपुरवासियों के आईपीएल के प्रति दीवानगी को देखते हुए शहर की दोनों चौपाटियों की बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल लाइव मैच देखने का इंतजाम किया है। उन्होंने कहा कि विजिटर्स यहां जायकेदार खाने के साथ परिवार सहित आईपीएल मैच के रोमांच और उत्साह को भी महसूस कर सकेंगे।

अरोड़ा ने कहा कि 19 अप्रेल से शुरू होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट और युवाओं के जोश को देखते हुए चौपाटी प्रबंधन ने भी खासे इंतजाम किए हैं। गौरतलब है कि पूर्व में हुए आईपीएल मैचों का प्रसारण भी चौपाटियों की वीडियो वॉल पर किया था और भारी संख्या में क्रिकेट लवर्स का हुजूम उमड़ा था।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।




No comments:

Post a Comment