Wednesday, April 19, 2023

सीएम अशोक गहलोत आज 1763 नवनियुक्त चिकित्सकों को दिलायेंगे शपथ, राजहैल्थ पोर्टल का करेंगे लोकार्पण


 

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत बुधवार को 11 बजे झालाना स्थित राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नवनियुक्त 1763 चिकित्सकों को शपथ दिलायेंगे।  


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी ने बताया कि विभाग द्वारा नवाचार के तहत विकसित किए गये राजहैल्थ पोर्टल का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान मॉडल ऑफ पब्लिक हैल्थ पर लघु फिल्म का प्रसारण भी किया जायेगा।

डॉ. पृथ्वी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे। 

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

 

No comments:

Post a Comment