Friday, December 19, 2025

अजमेर : जिले के डॉट्स प्रोवाइडर हेतु 2 दिवसीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित



राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समय–समय पर प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है। इसके अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर डॉ ज्योत्सना रंगा के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर कार्यरत डॉट्स प्रोवाइडर (टीबी मरीज़ को दवा खिलाने वाला व्यक्ति) हेतु 2 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।

उक्त प्रशिक्षण महर्षि दयानंद विश्रांति गृह अजमेर (होटल KEM) पर आयोजित किया जा रहा है।

प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर कार्यरत नर्सिंग स्टाफ, लैंब टेक्निशीयन, ए एन एम आदि ने हिस्सा लिया।

प्रशिक्षण में श्रीमान संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ज़ोन अजमेर डॉ एस एस जोधा, श्रीमान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता, डॉ अखिलेश वर्मा, जितेंद्र कटारिया, दिनेश बोयत, अवनीश विल्सन आदि द्वारा समस्त प्रतिभागियों को एनटीईपी (राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम) मॉड्यूल फॉर पैरामेडीकल एवं BPaLM रेजिमेन पर प्रशिक्षण दिया गया।


BPaLM रेजिमेन के बारे में


बी पी ए एल एम उपचार पद्धति, दवा प्रतिरोधी टीबी (डीआर-टीबी) के लिए एक अभूतपूर्व उपचार है। यह पूरी तरह से oral treatment (खाने वाली गोलियां) है, जिसमें चार प्रमुख दवाएं शामिल हैं: 1. बेडाक्विलाइन, 2. प्रेटोमैनिड, 3. लाइनेज़ोलिड और 4. मोक्सीफ्लोक्सासिन

यह उपचार महज़ 6 माह का है पूर्व में एमडीआर टीबी का यह उपचार 12 से 24 माह तक का होता था जिसमें इंजेक्शन भी शामिल थे परन्तु BPalm रेजिमेन महज़ 6 माह का oral treatment (खाने वाली गोलियां) है। इसका दुष्प्रभाव काफी कम है वा इसकी सफलता दर काफी उच्च स्तर की है। 

यह उपचार दुनिया भर में एमडीआर/आर आर (rifampicin resistance) टीबी से पीड़ित रोगियों के लिए है जिससे टीबी को समाप्त करने के प्रयासों को बढ़ावा मिलता है।  

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर अजमेर चिकित्सा विभाग के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment