Tuesday, September 23, 2025

द प्रेस्बिटेरियन चर्च कॉपरेटिव अजमेर ने पूरे किए 100 वर्ष



द प्रेस्बिटेरियन चर्च कॉपरेटिव क्रेडिट एंड थ्रीफ्ट सोसाइटी ली. अजमेर का 100वां साल तथा जुबली समारोह मिशन गर्ल स्कूल के प्रांगण में हुआ आयोजित।

22 सितम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान डायसिस के बिशप राइट रेव्ह. रेमसन विक्टर थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता रेव जी. एफ. चार्ल्स ने की एवं विशिष्ट अतिथि उप रजिस्ट्रार राजीव कजोट सहकारी समितियां थे।

अजमेर समिति ने 50 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों का शॉल, माला और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

समिति ने इस अवसर पर अपने समस्त शेयरधारकों को चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा जैकब व शबनम क्लेमेंट ने किया।

इस अवसर पर गिलयर्ड क्लेमेंट - प्रेसिडेंट, रवि विलियम - वाइस प्रेसिडेंट, संजीव ऐच. जोसेफ - सेक्रेटरी, पिंकों पॉल - ट्रेजरार, वी.एस. राम, वि. वि. समुएल, मुकेश एम. दास, रेणुका क्लेमेंट, सबरीना रोजर कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।

सोसाइटी के अन्य सदस्य विधु विंसेंट - अकाउंटेंट, संदीप - जूनियर अकाउंटेंट तथा बेसिल सिंह और डैनी जोसेफ भीं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment