Tuesday, September 16, 2025

अजमेर : फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ के चुनाव हुए संपन्न, देवड़ा अध्यक्ष व माहेश्वरी सचिव



(अजमेर) राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत) जिला शाखा अजमेर के चुनावो में अध्यक्ष पद पर अशोक नाथ देवड़ा व सचिव पद पर तरुण माहेश्वरी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया है।  

वरिष्ठ फार्मासिस्ट प्रदीप जांगिड के अनुसार राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत) जिला शाखा अजमेर की बैठक में यह निर्णय लिया गया। 

बैठक के बाद सभी फार्मासिस्ट ने नवमनोनीत अध्यक्ष व सचिव को माला पहनाकर उनको शुभकामनाएँ दी। 

ए वाय एन न्यूज़ के साथ बात करते हुए उक्त दोनों पदाधिकारियों ने बताया की फार्मासिस्टों कैडर के हितों की रक्षा करना उनकी प्राथमिक ज़िम्मेदारी रहेगी। बैठक का संचालन चंद्रशेखर गौड़ ने किया।  


No comments:

Post a Comment