विधानसभा अध्यक्ष, वासुदेव देवनानी ने ली अजमेर जिला प्रशासन की बैठक, अतिक्रमण के खिलाफ ‘‘जीरो टॉलरेंस’’ अपनाने के निर्देश
(अजमेर) विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि दीपावली से पूर्व शहर की सभी सड़कें सुधारी जाएं। केसरबाग पुलिया को ऊंचा और चौड़ा करने का प्रस्ताव 15 दिन में तैयार किया जाए। सार्वजनिक निर्माण विभाग बोराज सहित शहर के 12 तालाब व नदियों को मजबूत करने के प्रस्ताव तैयार करें। इन सभी का अतिशीघ्र सक्षम मंजूरी दिलाई जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को अजमेर सर्किट हाऊस में जिला प्रशासन, एडीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों की बैठक ली। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि शहर में बोराज जैसे 12 तालाब हैं। इन सभी की पाल काफी समय पूर्व बनी है। ज्यादा बारिश आने की दशा में क्षतिग्रस्त हो सकती है। आगामी बारिश से पूर्व बोराज, आम्बा नाडी, माकड़वाली सहित इन सभी 12 तालाबों की पाल सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं एडीए से समन्वय कर मजबूत करने के प्रस्ताव तैयार करें।
उन्होंने बैठक में अजमेर विकास प्राधिकरण से माकड़वाली रोड़ के पास प्रस्तावित बहुउद्देशीय स्टेडियम के लिए भूमि का आवंटन एवं अप्रोच रोड निर्माण की प्रगति, एंट्री प्लाजा की डिजाईन और सौन्दर्यकरण का कार्य, वरूण सागर में झूलेलाल जी की मूर्ति एवं सौन्दर्यकरण कार्य की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह सभी कार्य समय पर हों। इसी तरह देवनानी ने चौरसियावास तालाब का सौन्दर्यकरण, जीर्णाेद्धार एवं अन्य विकास कार्य, काजीपुरा लक्की चौराहे से हाथीखेड़ा होते हुए सावित्री माता मंदिर तक सड़क की चौडाईकरण कर निर्माण की प्रगति, एलिवेटेड रोड़ का सौन्दर्यकरण व लाईटिंग की प्रगति, बांडी नदी अतिक्रमण मुक्त अभियान की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने शहर की सड़कों का चौडाईकरण कर निर्माण की प्रगति, साईंस पार्क संबंधी कार्यवाही, आनासागर पुलिस चौकी हेतु भूमि का आवंटन के विषय में चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि यह सभी कार्य जनहित से जुड़े हुए हैं। इन सभी को तय समय सीमा में किया जाए।
देवनानी ने नगर निगम से सार्वजनिक पुस्तकालय गांधी भवन के उन्नयन, अजमेर शहर के लिए ड्रेनेज के लिए बनाई गयी डीपीआर को आरयुआईडीपी एवं विभाग से अनुमोदन करवाकर वित्त विभाग को भिजवाने संबंधी कार्यवाही, अजमेर प्रवेश द्वार से लेकर अम्बेडकर सर्किल सडक मार्ग एवं विभिन्न चौराहों का सौन्दर्यीकरण, क्षतिग्रस्त एलिवेटेड रोड़ का मरम्मत कार्य के निर्देश दिए।
देवनानी ने वर्षा ऋतु में अतिवृष्टि होने की स्थिति में नगर निगम क्षेत्र में बचाव संबंधी सुरक्षा उपाय, एलिवेटेड रोड के नीचे टू व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था, पार्षद फण्ड से करवाये जाने वाले कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में जिला कलक्टर लोक बन्धु, नगर निगम आयुक्त देशल दान, एडीए आयुक्त नित्या के. सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment