जयपुर स्वास्थ्य भवन से NTEP एक्सपर्ट कमल पालीवाल व मोहम्मद अकरम ने दिया प्रशिक्षण
(अजमेर) प्रदेश के चिकित्सा विभाग के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में कार्यरत पर्यवेक्षकों (STS/BHS) का रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है।
अधिक जानकारी देते हुए कमला नेहरु राज्य टीबी प्रशिक्षण एवं मोनिटरिंग केंद्र के निदेशक डॉ इन्दरजीत सिंह ने बताया की राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में कार्य करने वाले पर्यवेक्षकों (STS/BHS) के लिए 3 दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम गत 04 अगस्त से आरम्भ हुआ है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 26 सितम्बर तक चलेगा जिसमे राजस्थान प्रदेश में कार्यरत राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के समस्त पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह प्रशिक्षण अजमेर शहर के कमला नेहरू प्रादेशीय क्षय प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण केंद्र अजमेर में आयोजित किया जा रहा है।
निदेशक डॉ इन्दरजीत सिंह के अनुसार राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए समय समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
उक्त प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ इंदरजीत सिंह, डॉ भरत मेहरडा, डॉ तरुण पाटनी सहित राज्य में कार्यरत समस्त डब्ल्यू एच ओ कंसल्टेंट आदि द्वारा दिया जा रहा है।
निदेशक डॉ इन्दरजीत सिंह ने बताया की गत 5 अगस्त के प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य निदेशालय राज्य क्षय अनुभाग जयपुर से NTEP एक्सपर्ट कमल पालीवाल व मोहम्मद अकरम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
No comments:
Post a Comment