जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण हो निस्तारण, फ्लैगशिप योजनाओं में जिला बने अग्रणी - जिला कलक्टर
(अजमेर) जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय विभागीय समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक में संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों, जनशिकायतों के निस्तारण, राज्य एवं केंद्र सरकार के पोर्टलों पर दर्ज प्रकरणों, बजट घोषणाओं तथा फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर ने विभागवार औसत निस्तारण समय की समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित परिवादों को त्वरित कार्यवाही कर निस्तारित किया जाए। इससे जिले का निस्तारण समय राज्य औसत के अनुरूप सुधर सकेगा। उन्होंने संतुष्टि प्रतिशत में सुधार लाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि ई-फाइल एवं डाक, संपर्क पोर्टल तथा सीपीग्राम्स पोर्टल पर प्राप्त जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को प्राथमिकता दी जाए। 30 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा इसकी समीक्षा ब्लॉक स्तर तक की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को परिवादियों से सीधा संवाद कर संतोषजनक जवाब एवं कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय एवं भारत सरकार के पोर्टलों से प्राप्त शिकायतों की निगरानी भी जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं करें। 30 दिवस से अधिक लंबित मामलों का तुरंत निस्तारण किया जाए। साथ ही आगामी विधानसभा सत्र को देखते हुए सत्र में पूछे जाने पर विभागीय प्रश्नों के उत्तर समय पर तैयार कर प्रेषित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जर्जर भवनों के सर्वे की समीक्षा करते हुए तकनीकी पहलुओं की जांच शीघ्र कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को निर्देशित किया। उन्होंने हरियाळो राजस्थान अभियान के लक्ष्य के अनुरूप माह के अंत तक पौधारोपण पूर्ण करने एवं सभी पौधों का जियो टैगिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन शिविरों को प्रभावी बनाया जाए। विद्यालयों में छात्रों को बैंक खाते खोलने एवं योजनाओं की जानकारी दी जाए। आंगनबाड़ी केंद्र संचालिकाओं, सहयोगिनियों और राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को भी वित्तीय योजनाओं से जोड़ा जाए।
जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ शीघ्र पहुंचे। इसके लिए ई-केवाईसी एवं सत्यापन कार्य समय पर पूर्ण किया जाए और लाभ वितरण की गति बढ़ाई जाए। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की रैंकिंग में अजमेर जिला अग्रणी बने इसके लिए अधिकारी पूरी निष्ठा एवं उत्तरदायित्व भावना के साथ कार्य करें। सभी योजनाओं की प्रगति की अद्यतन जानकारी नियमित रूप से अपलोड भी की जाए।
उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्राम उत्थान योजना के अंतर्गत प्रस्ताव तैयार कर निर्धारित समय में भेजना सुनिश्चित किया जाए। गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक योजनांतर्गत भिनाय ब्लॉक के लिए आधारभूत संरचना विकास की कार्ययोजना ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के समन्वय से बनाई जाए।
बैठक में कार्यालयों में गठित आंतरिक शिकायत समितियों की जानकारी शी-बॉक्स पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। आगामी पुष्कर मेले की तैयारी समय से प्रारंभ करने, जल एवं विद्युत संरचनाओं के लिए भूमि संबंधी आवश्यकताओं तथा अन्य अंतर्विभागीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन कार्यों की स्वीकृति मिल चुकी है उन्हें शीघ्र प्रारंभ किया जाए। साथ ही कैच द रेन कार्यक्रम के अंतर्गत किए जा रहे जल संरक्षण कार्यों को जल संचय जनभागीदारी पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी एवं वंदना खोरवाल, लोक सेवाओं की सहायक निदेशक विनीता स्वामी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment