Wednesday, August 06, 2025

अजमेर : आधार नामांकन एवं अद्यतन केन्द्र होंगे स्थापित



(अजमेर) जिले की समस्त पंचायत समितियों, नगरीय क्षेत्रों, ग्राम पंचायतों एवं समस्त शहरी क्षेत्रों में 71 आधार नामांकन तथा अद्यतन केन्द्र स्थापित किए जाने प्रस्तावित है। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी ने बताया कि क्षेत्र भिनाय में 3, अजमेर शहर में 7, पीसांगन में 5, सावर में 4, किशनगढ़ में 18, केकड़ी में 13, सरवाड़ में 5, अजमेर ग्रामीण में 7, पुष्कर में 3 तथा अरांई में 6 केन्द्र स्थापित होंगे। इन केन्द्रों पर आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने के लिए रजिस्ट्रार सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधीन नामांकन एजेंसी राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा ऑपरेटर को यूआईडीएआई नई दिल्ली से आधार पंजीकरण एवं अपडेट विनियम के अनुसार कार्य करने के लिए आईडी अथवा क्रिडेंशियल जारी किया जाना भी प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्ति अपना आवेदन ऑनलाईन स्वयं की एसएसओ आईडी से जी2सी में राजआधार पोर्टल के माध्यम से आगामी 11 अगस्त से कर सकते हैं। आवेदनों का अंतिम चयन जिला स्तरीय आधार समिति करेगी। इसके ऑफलाईन आवेदन-पत्र विभाग के किसी भी कार्यालय में जमा नहीं होंगे। 

आधार केन्द्र के लिए आवेदक की फाईल यूआईडीएआई नई दिल्ली से एक्टिव होने के अगले 15 दिवस में आधार ऑपरेटर्स को 50 हजार रूपये की राशि पेनल्टी सिक्योरिटी राशि पोर्टल के माध्यम से राजकॉम्प जयपुर के बैंक अकाउण्ट में जमा करनी होगी। पात्रता, अन्य शर्तें एवं आधार केन्द्रों हेतु चिह्नित सरकारी परिसरों की सूचना जिले की वेबसाईट ajmer.rajasthan.gov.in के डोक्यूमेन्ट-ऑडर-पब्लिक रिलेटेड पर देखी जा सकती है।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

No comments:

Post a Comment