Sunday, July 27, 2025

अजमेर : चिकित्सा विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ बनीं निक्षय मित्र



राजस्थान प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक 'राज्य स्तरीय निक्षय पोषण किट वितरण अभियान' चलाया जा रहा है।

 

इस अभियान में निक्षय मित्र बनाकर उनके (निक्षय मित्र) द्वारा टीबी रोगियों को टीबी रोग की उपचार अवधि मे पौष्टिक आहार एवं पोषण सहायता उपलब्ध करवाना है।

 

इसी सम्बन्ध में आज 27 जुलाई 2025 को जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान जिले की प्रभारी सचिव व राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गात्री राठौड़ ने निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगी को निक्षय पोषण किट का (पौष्टिक आहार एवं पोषण सहायता) वितरण किया  


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत यह प्रयास टीबी रोगियों को जनभागीदारी द्वारा पोषण एवं सामाजिक समर्थन प्रदान करते हुए सशक्त बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर है।

 

No comments:

Post a Comment