Wednesday, July 16, 2025

जयपुर : पुलिस महानिदेशक ने की मुलाकात विधानसभा अध्‍यक्ष से मुलाकात



(जयपुर) विधानसभा अध्‍यक्ष देवनानी ने शर्मा को नये दायित्‍व के लिए दी बधाई, विधानसभा और अजमेर की सुरक्षा व्‍यवस्‍थाओं पर चर्चा


राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से बुधवार को विधान सभा में राजस्थाुन के नवनियुक्तम पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने शिष्टा चार मुलाकात की। पुलिस महानिदेशक शर्मा ने विधान सभा अध्याक्ष देवनानी का पुष्प  गुच्छा भेंट कर अभिवादन किया।


देवनानी ने इस नवीन दायित्वव के लिए शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। विधान सभा अध्य क्ष देवनानी ने पुलिस महानिदेशक से राजस्थालन विधान सभा, विधायक आवास परिसर व कॉन्स्टिट्यूशन क्लीब ऑफ राजस्था न और अजमेर से संबंधित विभिन्न  सुरक्षा व्य वस्था ओं पर चर्चा की।


देवनानी से भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजीव कुमार शर्मा की राज्यए के पुलिस महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण के पश्चात यह पहली शिष्टाचार भेंट थी।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

 

No comments:

Post a Comment