Saturday, July 05, 2025

अजमेर : सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल में दसवीं के छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित



अजमेर के पंचशील नगर स्थित सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल में सत्र 2024- 25 के दसवीं के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सभी छात्रों को विद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता के साथ अपने पुरस्कारों को ग्रहण किया। विद्यालय के सात विद्यार्थी  90% से अधिक अंक लाकर इस सम्मान के भागीदार बने। जिनमें अंकित भूषण 96.6%, भाविका बिपलावत 95.4%, जितेश ने 95.2% दर्श नामदेव 92.2%,  अनन्या लोंगवानी 91.8%, 

 ऋषि टेकवानी 91.4%, निर्भय त्रिवेदी 90.2% है।सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों तथा अभिभावकों को दिया। अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों का आभार प्रकट किया तथा बताया कि विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक ने उन्हें सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विद्यालय प्राचार्य ने सभी छात्रों को सम्मानित किया तथा उन्हें इसी प्रकार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। इस समारोह में  विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा दसवीं के सभी अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया  जिन्होंने इन विद्यार्थियों को सफलता दिलाने मे अहम भूमिका निभाई थी। इस सम्मान समारोह में मुख्य अकादमी प्रमुखा व प्रधानाचार्य  उपस्थित रहे ।


    सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल के लिए यह गर्व की बात है कि दसवीं के प्रथम बैच का परीक्षा परिणाम शत -प्रतिशत रहा । विद्यालय द्वारा बनाए गए अचीवर्स बोर्ड का अनावरण अभिभावकों द्वारा करवाया गया जिसे देख कर अभिभावकों ने अपने बच्चों पर गर्व महसूस किया ।

No comments:

Post a Comment