दुनिया की मशहूर बॉक्सर व राज्यसभा सांसद मैरी कॉम अपनी निजी यात्रा पर अजमेर पहुंची है। इस दौरान डोम्स कंपाउंड सोसाइटी के पदाधिकारियों ने मैरी कॉम के साथ मुलाकात की।
अजमेर यात्रा पर मैरी कौम के साथ क्रिकेटर हितेश चौधरी एवं बिजनेस पार्टनर व चेयरमैन ऑफ मैरी कॉम फाउंडेशन चिराग खान, बिजनेस मैनेजर प्रियंका सिंह साथ रही।
ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जाकर मैरी कौम ने जियारत की। उसके बाद उन्होंने डोम्स कंपाउंड में जाकर डोम्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रवि विलियम,अभिषेक सैमसन, सैयद फैजल चिश्ती, दिलीप स्टीफन से मुलाकात की।
मैरी कौम ने डोम्स कंपाउंड सोसाइटी के अध्यक्ष के कार्यों की भरपूर प्रशंसा की, इस दौरान मैरी कॉम ने 11000 रु डोम्स सोसाइटी को दान के रूप में दिए।
इस अवसर पर डोम्स वेलफेयर सोसाइटी जयपुर रोड अजमेर के अध्यक्ष व सभी पदाधिकारियों ने मैरी कौम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त जानकारी रवि विलियम अध्यक्ष डॉम्स वेलफेयर सोसायटी जयपुर रोड अजमेर द्वारा दी गई।
No comments:
Post a Comment