(अजमेर) राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार नायक ने सोमवार को अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा कर मीडियाकर्मियों के साथ वार्तालाप किया।
अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम के परियोजना प्रबंधक जयप्रकाश ने बताया कि सोमवार को राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक अजमेर के प्रवास पर रहे। सर्किट हाउस स्थित मीटिंग हल में अधिकारियों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। अधिकारियों से जिले की प्रगति के बारे में चर्चा की। अनुजा निगम द्वारा दिए जा रहे ऋण योजनाओं की जानकारी अधिकारियों से ली। ऋण से वंचित रहे व्यक्तियों तक निगम योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। समाज के कमजोर वर्ग को सक्षम बनाने का दायित्व निगम लगातार निभाती रहेगी।
उन्होंने बताया कि मीडिया को संबोधित करते हुए अध्यक्ष नायक ने कहा कि अजमेर के समस्त जरुरतमन्द एवं पात्र व्यक्तियों को निगम की योजनाओं का लाभ दिलाया जाना प्रथम प्राथमिकता है। इनके माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग को मुख्यधारा में लाने का कार्य किया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री अभ्युदय योजना में अनुदान की राशि को 5 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया गया है।
आयोग द्वारा राज्य भर में जनसुनवाई के माध्यम से वंचित वर्ग की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। आयोग अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग से जुड़ी योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। एससी, एसटी, अति पिछड़े एवं वंचित वर्ग के लिए कई ऋण योजनाएं संचालित की जा रही है। इनके माध्यम से 10 लाख तक का ऋण दिया जाता है। इससे इन वर्गों के परिवार सशक्त होकर राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि विश्व के किसी भी सभ्य समाज में आतंकी घटनाओं का कोई स्थान नहीं है। इन घटनाओं की सम्पूर्ण विश्व में भत्र्सना हो रही है। सरकार इनका मुंह तोड़ जवाब देने की तैयारी कर रही है। आतंकी समूहों के विरूद्ध कार्यवाही आरम्भ हो चुकी है। भारतीय सेना शक्तिशाली है।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment