विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया भूमि का अवलोकन
अफसरों को निर्देश, बिजनेस प्रमोशन सेल और बड़ी आईटी कंपनियों से करें समन्वय
रखें बिजनेस मीटिंग ताकि निवेशक स्वयं मौके पर देखें पार्क व सुविधाएं
(अजमेर) विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रीको एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि माकड़वाली में आईटी पार्क के कामकाज में तेजी लाएं। इसके चारों तरफ बाउंड्री बनाई जाए, यहां बिजली, पानी व सड़क की सुविधा विकसित करें। आईटी पार्क से संबंधित सभी स्टेक होल्डर्स से विस्तृत चर्चा की जाए। राजस्थान सरकार का बिजनेस प्रमोशन सेल एवं आईटी कंपनियों से समन्वय स्थापित हो तथा आगामी दिनों में एक बड़ी बैठक आयोजित की जाए। जिसमें सभी स्टेक होल्डर्स को शामिल कर पार्क का निरीक्षण भी करवाया जाए।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु के साथ आईटी पार्क की भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अजमेर को आईटी पार्क की सौगात दी है। यह पार्क रोजगार के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। अधिकारी संवेदनशील होकर आईटी पार्क की स्थापना के लिए काम करें।
उन्होंने रीको व उद्योग विभाग के अधिकारियाें को निर्देश दिए कि आईटी पार्क की चारदीवारी का निर्माण यथाशीघ्र हो। यहां बिजली, पानी व अंदरूनी सड़कों के विकास की उपलब्धता हो। इसका नक्शा तैयार किया जाए, एक विस्तृत ब्रोशर बने और मौके पर साइट प्लान भी उपलब्ध हो।
उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी राज्य स्तर पर गठित बिजनेस प्रमोशन सेल से समन्वय बनाएं। देश की बड़ी आईटी कंपनियों से सम्पर्क साधें और आगामी दिनों में अजमेर में स्टेक होल्डर्स की एक बैठक आयोजित कर अपनी योजनाओं की जानकारी दें। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा राज्य के विकास के प्रति संकल्पित होकर काम कर रहे हैं। हम उनके प्रयासों में अपनी पूरी भागीदारी निभाएं।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि राज्य सरकार ने राइजिंग राजस्थान में निवेश प्रोत्साहन के लिए माकड़वाली गांव में आईटी पार्क भूमि आवंटन प्रस्ताव को मंजूदी दी है। यह पार्क 12.95 हैक्टेयर में बनेगा और इससे शहर में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। राज्य सरकार ने बजट में अजमेर के लिए आईटी पार्क की घोषणा की थी। रीको ने आईटी पार्क के लिए एडीए से भूमि मांगी। अजमेर विकास प्राधिकरण ने आईटी पार्क के लिए माकड़वाली गांव के खसरा नम्बर 964 में 12.95 हैक्टेयर भूमि आरक्षित कर नगरीय विकास विभाग को भेजी। नगरीय विकास विभाग ने भूमि आवंटन किया है। अजमेर आईटी पार्क में देश की नामी कंपनियों के डाटा सेन्टर, कॉल सेन्टर व कॉर्पोरेट ऑफिस लाने के प्रयास किए जाएंगे। इसस अजमेर में भी युवाओं के लिए आईटी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनेंगे। इसके साथ ही यहां होटल इंडस्ट्री, हॉस्टल, रेस्टोरेंट, ऑटो, निर्माण व इससे जुड़े रोजगार के अनेक अवसर पैदा होंगे। अजमेर के आईटी पार्क को सर्व सुविधाओं से लैस बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर एडीए आयुक्त नित्या के., अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़, रीको व उद्योग विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment