(अजमेर) अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संत फ्रांसिस हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग अजमेर में "बेटी बचाओ व भ्रूण लिंग परीक्षण कानूनन अपराध है" की थीम पर आयोजित हुई प्रतियोगिताऐं एवं कार्यक्रम में दौरान महिलाओं का किया गया सम्मान।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ज्योत्स्ना रंगा ने बताया गया कि आई ए एस डॉ भारती दीक्षित अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक (एनएचएम), राजस्थान जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया।
डॉ रंगा ने बताया कि आज दिनांक 08.03.2025 को अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाकर बेटी बचाओ व भ्रूण लिंग परीक्षण कानूनन अपराध है थीम पर निबंध, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन संत फ्रांसिस हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग अजमेर पर किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ ज्योत्स्ना रंगा थी। कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग से निधि कालरा, ओमप्रकाश टेपण, रवि विलियम आदि उपस्थित रहे।
अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष 08 मार्च को मनाया जाता है। विश्व के विभिन्न क्षेत्रो में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा करते हुए महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य के तौर पर मनाया जाता है तथा नारी जन्मदात्री है हर व्यक्ति को नारी का सम्मान करना चाहिये एवं सबको मिलकर बेटी बचाओं अभियान को सफल बनाने का संदेश दिया गया।
मां अर्थात माता के रूप में नारी धरती पर अपने सबसे पवित्र रूप में है। मां को ईश्वर से भी बढकर माना गया है, क्योंकि ईश्वर की जन्मदात्री भी नारी ही रही है। माता का हमेशा सम्मान करने हेतु प्रेरित किया गया।
डॉ निर्मला पाण्डे स्त्री रोग विषेशज्ञ के द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत बालिकाओं/किशोरियों को स्वच्छता, एनीमिया की पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी देते हुए परामर्श सत्र आयोजित किया गया।
सिस्टर प्रीति थोमस प्राचार्य संत फ्रांसिस हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग अजमेर द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर कॉलेज के विद्यार्थियों को बेटी बचाओं का संकल्प दिलाया गया। उन्होने बताया कि लडका व लडकी में कोई भेद नहीं होता है। लडकी भी आगे चलकर परिवार का सहारा बनती है और अपने परिवार का नाम रोशन करती है।
निधि कालरा (एड्स सुपरवाईजर) द्वारा नर्सिंग कॉलेज की छात्राओ को एचआईवी एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आईसीटीसी सेन्टर पर निःषुल्क जांच कराने हेतु अवगत कराया गया।
जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी ओमप्रकाष टेपण ने बताया कि विभाग द्वारा (बेटी बचाओं, भ्रूण लिंग परीक्षण कानूनन अपराध है) पर पोस्टर प्रतियोगिता/निबंध/रंगोली प्रतियोेगिता का आयोजन कराया गया जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान -वर्षा, द्वितीय स्थान-हर्षिता व तृतीय स्थान-निखात, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-आस्था, द्वितीय स्थान-दिव्या व तृतीय स्थान-प्रियंका एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-एरलीन, द्वितीय स्थान-रोशनी एवं तृतीय स्थान -कविता एवं लक्षिता रही।
विजेताओं को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया जाकर सम्मानित किया गया तथा दो बालिकाओं वाली माताओं को भी सम्मानित किया गया। जिसमें रिना फ्रासिस, रेजीना हॉय, मीनाक्षी एवं गायत्री को शॉल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
नर्सिंग कॉलेज की ओर से मेलना और अन्नू मारिया द्वारा प्रार्थना डांस, लडकी के जन्म एवं अत्याचार के संबंध में भ्रूण हत्या पर नाटक का विमोचन, जिन्नी, आस्था एवं अख्तर इत्यादि एवं एवं राजस्थानी डांस खुशबू, पूजा व अन्य ने किया तथा कन्या भ्रूण हत्या रोकने की शपथ ली गयी।
कार्यक्रम में मंच संचालन अन्नू जोसफ व रितिका डोना एवं स्वागत स्नेहा बिजू व धन्यवाद रीना मारिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में संत फ्रांसिस हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग अजमेर की प्राचर्य सिस्टर प्रीति थोमस, सिस्टर सुनिता एंथोनी, मीना मेल्यू एवं एलिक जेंडर सहित संत फ्रांसिस हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग अजमेर के स्टाफ व छात्राऐं उपस्थित थी।
No comments:
Post a Comment