केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में नया अध्याय, क्षेत्र में लुहार बस्ती, राजारेडी और आजाद नगर में नए जनता क्लिनिक खुलने से आमजन को मिलेगी राहत
![]() |
Image Credit : Facebook |
(किशनगढ़/अजमेर) किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र की वंचित एवं आर्थिक रूप से कमजोर आबादी को सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने किशनगढ़ में तीन नए जनता क्लिनिक खोलने की अनुशंसा की है। उन्होंने लुहार बस्ती विश्वकर्मा स्कूल के सामने, राजारेडी और आजाद नगर में जनता क्लिनिक संचालित करने को लेकर राज्य सरकार से आग्रह किया है।
इन जनता क्लिनिकों की स्थापना से इन क्षेत्रों के निवासियों को उच्च गुणवत्ता वाली प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं, मुफ्त दवाइयां, मुफ्त जांच और परामर्श सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। साथ ही इन क्लिनिकों को द्वितीयक एवं तृतीयक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बड़े अस्पतालों से जोड़ा जाएगा। इससे मरीजों को सुव्यवस्थित रेफरल सेवाएं मिलेंगी।
स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहा सतत विकास
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी के प्रयासों से हाल ही में किशनगढ़ शहर के वार्ड 47 में एक जनता क्लिनिक स्वीकृत हुआ, जहां निर्माण कार्य प्रगति पर है। अब लुहार बस्ती, राजारेडी और आजाद नगर में भी जल्द जनता क्लिनिक प्रारंभ किए जाएंगे। इस संबंध में कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दूरभाष पर आवश्यक निर्देश दिए हैं और शीघ्र सर्वे करवा कर जनता क्लिनिक शुरू करने का आग्रह किया है।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का होगा क्रमोन्नयन
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने अपने किशनगढ़ विधायक कार्यकाल के दौरान बजरंग कॉलोनी, कृष्णापुरी और चौनपुरिया में स्थापित किए गए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में क्रमोन्नत करने की भी अनुशंसा की गई है। इससे इन क्षेत्रों के हजारों लोगों को स्थानीय स्तर पर उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय पर मरीजों की भीड़ भी कम होगी।
स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्रतिबद्धता
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि के तौर पर किशनगढ़ क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार मजबूत करने के प्रयास कर रहे हैं। इन प्रयासों से किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है और यह क्षेत्र गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में नए आयाम स्थापित कर रहा है।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment