(अजमेर) सतगुरु ग्रुप, थारवानी एण्ड गुरनानी फाउंडेशन एवं ईश विजय फाउंडेशन के सह तत्वाधान में सिंधी फिल्म वरदान 3 के प्री - प्रीमियर शो में ऐसा लगा मानो अजमेर की सारी जनता सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल के आगाज़ ऑडिटोरियम में पहुंच गई हो।
ऐसा उत्साह और ऐसी उमंग पूरी जनता के चेहरे पर दिखाई दे रही थी। भीड़ को नियंत्रित करने में नियंत्रणकर्ताओं को काफी मशक्कत करनी पड़ी,लेकिन सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल के कुशल बंदोबस्त की वजह से शो जबरदस्त हिट रहा। अजमेर के इतिहास में यह पहला ऑडिटोरियम है जो राजस्थान में टॉप तीन में आता है।
इस फिल्म का सभी ने आनंद उठाया और कार्यक्रम की भूरी - भूरी प्रशंसा की। फिल्म में काम करने वाले कलाकारों के भावपूर्ण अभिनय की तारीफ करते हुए जनता उत्साहित थी ।जनता द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए थारवानी व गुरनानी फाउंडेशन के चेयरमैन राजा डी थारवानी को बहुत- बहुत साधुवाद दिया गया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी किए जाने चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधान सभा के स्पीकर, भारतीय जनता पार्टी के उत्तर क्षेत्र के विधायक वासुदेव देवनानी जी रहे जिनका स्वागत विद्यालय के निर्देशक राजा डी थारवानी ने शॉल पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया । देवनानी जी ने इस फिल्म के सफलतम प्रस्तुतीकरण के लिए बधाई दी और कहा कि यह फिल्म सिंधी ही नहीं अन्य समाज की जनता को भी देखनी चाहिए। हर उम्र के लोग इससे सीख सकते है।
शो के अंत में राजा डी थारवानी जी ने कहा कि हमारा फाउंडेशन पूर्व में भी शहर की जनता के लिए अनेक प्रकार के समाज कार्य करता था और करता रहेगा इसमें मुख्य रूप से बच्चों की शिक्षा के लिए यूनिफॉर्म, फीस, स्टेशनरी व विधवा महिलाओं को विगम 17 वर्षों से सेवा , फूड पैकेज की सेवा ,गौ शाला सेवा , जल मंदिर सेवा, पार्क में बैंचेज आदि सेवा कार्य इसी प्रकार करते रहेंगे । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रकाश टेयलियानी जी ने इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की ।इस कार्यक्रम में ईश विजय फाउंडेशन के विजय साहनी ,डायरेक्टर नरेश उधानी व अनीता शिवनी उपस्थित रहे।
फाउंडेशन ने सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल दिया ,राज्य का तीसरा प्रमुख सुविधापूर्ण ऑडिटोरियम हॉल एवं जनता के लिए तरह -तरह के रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए हैं। भविष्य में भी जनता को अनेक रोमांचक सौगात देने और अजमेर के विकास में खास पहल करने का वादा करते हुए थारवानी जी ने अजमेर की जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment